IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में 500 वां टेस्ट खेलकर इतिहास रचेंगे R Ashwin, 2 बड़े रिकार्ड करेंगे अपने नाम

IND vs ENG 5th Test, R Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में आर अश्विन 2 खास रिकॉर्ड बनाएंगे.

Bhoopendra Rai

IND vs ENG 5th Test, R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में होना है. यह मैच टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर आर अश्विन के लिए बेहद खास है. क्योंकि वो करियर का 50वां टेस्ट खेलने उतरेंगे. अगर अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह मिलती है तो वो मैदान पर कदम रखती हो 2 बड़े रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे. आइए इनके बारे में जान लेते हैं.

तीसरे एक्टिव प्लेयर बनेंगे आर अश्विन

आर अश्विन टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे एक्टिव प्लेयर बनेंगे. धर्मशाला के मैदान में कदम रखते ही अश्विन टेस्ट मैचों की सेंचुरी पूरी करने वाले विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा के बाद तीसरे एक्टिव भारतीय खिलाड़ी होंगे. 

कुल 13 खिलाड़ी खेल चुके 13 टेस्ट

इतिहास में टीम इंडिया के लिए कुल 13 खिलाड़ी 100 प्लस टेस्ट खेल चुके हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेले हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. 

चौथे भारतीय गेंदबाज बनेंगे

आर अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चौथे गेंदबाज बनेंगे. उनसे पहले अनिल कुंबले, कपिल देव, इशांत शर्मा और हरभजन सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट कुंबले के नाम हैं.

भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले भारतीय गेंदबाज

  1. अनिल कुंबले- 132 मैचों में 619 विकेट
  2. कपिल देव- 131 मैचों में 434 विकेट
  3. इशांत शर्मा- 105 टेस्ट में 417 विकेट

अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बॉलर हैं

आर अश्विन ने 99 टेस्ट में 507 विकेट लिए हैं. वो 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बॉलर हैं. अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने 105 मैचों यह उपलब्धि हासिल की थी.