R Ashwin 500th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में होना है. 7 मार्च से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले में आर अश्विन इतिहास रचेंगे. यह उनके करियर का 500वां टेस्ट होगा. वे भारत के लिए 500 टेस्ट खेलने वाले 14वें प्लेयर बनेंगे. अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले इस दिग्गज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और अपने सफर को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताया जिनके खिलाफ उन्हें बॉलिंग करना पसंद है.
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करना बेहद पसंद है. उन्होंने इन तीनों खिलाड़ियों को इस एरा में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज करार दिया है.
500वें टेस्ट को लेकर आर अश्विन ने कहा यह मुकाबला उनसे ज्यादा उनके अपनों के लिए यानी परिवार के लिए खास है. अश्विन ने बताया कि 'यह 100वां टेस्ट मैच मेरे पिता के लिए मेरे मुकाबले कम से कम 10 से 100 गुना अधिक मायने रखता है. यह शायद मेरे और मेरी मां की तुलना में मेरी पत्नी के लिए बहुत अधिक मायने रखता है, वास्तव में मेरी बेटियां इस खेल को लेकर मुझसे ज्यादा उत्साहित हैं.'
आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में अब तक 8 पारियों में कुल 17 विकेट निकाल चुके हैं. 134 रन देकर 6 विकेट उनका इस सीरीज में सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. इस दिग्गज ने 3.95 की इकॉनमी से रन दिए हैं. वे एक बार 5 विकेट ले चुके हैं.
पहला टेस्ट- भारत को 28 रनों से हार मिली.
दूसरा टेस्ट- 106 रनों से जीत मिली.
तीसरा टेस्ट- 434 रनों से जीत हासिल की
चौथा टेस्ट- 5 विकेट से जीत दर्ज की.