menu-icon
India Daily

IND vs ENG 5th Test: 41 साल के James Anderson ने 700 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

IND vs ENG 5th Test, James Anderson 700 wickets: जेम्स एंडरसन ने धर्मशाला के मैदान पर 700 टेस्ट विकेट पूरे करके इतिहास रच दिया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
James Anderson

IND vs ENG 5th Test, James Anderson 700 wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. 41 साल के इस दिग्गज ने कुलदीप यादव का विकेट लेकर टेस्ट करियर के 700 विकेट पूरे किए. कुलदीप को आउट करते ही जिमी एंडरसन दुनिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 700 विकेट का आंकड़ा टच किया है. उसने पहले सिर्फ 2 स्पिनर्स ऐसे हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 700 प्लस विकेट झटके हैं.

अब इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. पहले नंबल पर श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 800 शिकार किए हैं. इस लिस्ट में शेन वार्न उनसे आगे हैं, जिन्होंने 708 शिकार किए हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

800 - मुथैया मुरलीधरन
708 - शेन वार्न
700* - जेम्स एंडरसन
619 - अनिल कुंबले
604 - स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

जेम्स एंडरसन - 700*
स्टुअर्ट ब्रॉड- 604
इयान बॉथम - 383
बॉब विलिस - 325
फ्रेड ट्रूमैन - 307

जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके बाद स्टुअर्ट ब्राड का नाम हैं, जिन्होंने 604 शिकार किए थे. तीसरे नंबर पर इयान बॉथम हैं, जिन्होंने अपने करियर में 383 विकेट निकाले थे.