menu-icon
India Daily

IND vs ENG 5th Test: रोहित-गिल के सैकड़े से मजबूत हुआ भारत, 250 रनों से ज्यादा की बनाई बढ़त

IND vs ENG 5th Test: धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 255 रनों की बढ़त बना ली है. जबकि अभी भी मैदान पर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ind vs eng 5th test

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. भारत ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 480 रन बना लिए हैं. वहीं कुलदीप यादव और जसप्रीत बुहराह क्रीज पर 70 रनों की साझेदारी के साथ जमें हुए हैं.

रोहित-गिल के शतक से मजबूत हुआ भारत

पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में 135 रनों के बाद खेलने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक लगाते हुए 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 110 रनों की पारी खेली. 

डेब्यू मैच में ही देवदत्त ने लगाया अर्धशतक

रोहित और गिल की अच्छी शुरुआत के बाद अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 65 रन बनाएं. जबकि घरेलू मैचों में अपनी छाप छोड़ने वाले सरफराज खान ने भी 56 रनों के साथ अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरे दिन के मैच के समाप्त होने तक क्रीज पर कुलदीप यादव 2 चौके साथ 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह भी 2 चौके के साथ 19 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.

अश्विन खेल रहे हैं 100वां टेस्ट

वहीं मुकाबले के पहले दिन की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 218 रन पर ही ऑल आउट हो गई. जिसके बाद खेलने उतरी भारतीय टीम ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी के अर्धशतकीय पारी से एक विकेट के नुकसान 135 रनों तक पहुंची.

बसीर ने 4 हॉर्टले ने झटके 2 विकेट

अपना 100टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव ने विकेट का पंजा लगाया. जबकि इंग्लैंड के गेंदबाजी की बात करें तो शोएब बसीर ने 4 विकेट लिए जबकि टॉम हॉर्टले ने 2 विकेट झटके.