IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों का आखिरी मुकाबला धर्मशाला मैदान पर खेला जाना है. सीरीज में भारतीय टीम विशाखापट्टनम, राजकोट और रांची में जीत की हैट्रिक लगाई है. सीरीज में भारत की वर्तमान स्थिति 3-1 से आगे है साथ ही सीरीज भी भारत जीत चुकी है. अब आखिरी टेस्ट जीतकर भारत इंग्लिश टीम को 4-1 से हराना चाहेगी. वहीं मेहमान टीम भारत से मैच जीतकर सीरीज में 2-3 पर पहुंचना चाहेगी.
बारिश के साथ ओले का अनुमान
धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के दौरान बारिश के बाधा बनने के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मैच के शुरुआत में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. वहीं शुरुआती दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है. वहीं दोपहर में गरज के साथ बारिश होने की वजह से मैच का आनंद खराब हो सकता है. मैच के दौरान 82 फिसदी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है.
WTC प्वाइंट टेबल में भारत टॉप पर
WTC के प्वाइंट टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड की हार के बाद भारत शीर्ष पर आ गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया तीसरे पर है. जबकि न्यूजीलैंड दूसरे पर आ गई है. वहीं भारत के लिए धर्मशाला टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण नजर आ रहा है. क्योंकि भारत धर्मशाला टेस्ट जीत जाता है तो टेस्ट रैंकिंग में भारत एक बार फिर से नंबर वन बन सकता है. इसके साथ ही भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर बन सकता है.