Delhi Assembly Elections 2025

IND vs ENG, 5th T20I: पांचवें मुकाबले का मजा किरकिरा करेगी बारिश? पिच का कैसा रहेगा मिजाज, एक ही क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

IND vs ENG, 5th T20I: दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में हम इस मैच को लेकर मुंबई के मौसम पर नजर डालने वाले हैं. इसके अलावा इस आर्टिकल में हम इस पर भी चर्चा करने वाले हैं कि आखिर वानखेड़े की पिच किस तरह का व्यवहार करने वाली है. 

X

IND vs ENG, 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टी-20 मैच आज (2 फरवरी) खेला जाना है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने पहले ही अपने नाम कर लिया है. ऐसे में अब आखिरी मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया सीरीज को 4-1 से जीतना चाहेगी.

दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में हम इस मैच को लेकर मुंबई के मौसम पर नजर डालने वाले हैं. इसके अलावा इस आर्टिकल में हम इस पर भी चर्चा करने वाले हैं कि आखिर वानखेड़े की पिच किस तरह का व्यवहार करने वाली है. 

कैसा रहेगा मुंबई का मौसम

अगर आज के मुंबई के मौसम पर नजर डालें तो फिलहाल बारिश की कोई भी संभावना नहीं है. यहां पर आज मौसम पूरे दिन साफ रहने वाला है. मुंबई में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमाान 22 डिग्री तक रह सकता है. तो ऐसे में बारिश तो नहीं लेकिन खिलाड़ियों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा यहां पर 10 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलती हुई नजर आने वाली है.

पिच से किसे मिलेगी मदद

वानखेड़े स्टेडियम में आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल पिच होती है. यहां पर हमें बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं और चौकों-छक्कों की बरसात होती है. तो वहीं नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और गेंद स्विंग हो सकती है. इसके अलावा अगर ओस ने खलल नहीं डाला तो स्पिन भी जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, उन्हें मदद मिलने की उम्मीद है.

पांचवें टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरूण चक्रवर्ती.