IND vs ENG 4th Test: Yashasvi Jaiswal ने फिर रचा इतिहास, पीछे छूट गए राहुल द्रविड़ और विजय मांजरेकर
IND vs ENG 4th Test, Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 655 रन बनाकर एक खास रिकार्ड अपने नाम किया है.
IND vs ENG 4th Test, Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल बल्ले से कमाल कर रहे हैं. रांची टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने दूसरी पारी में 37 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर जायसवाल ने एक बार फिर इतिहास रचा. जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दिग्गज बैटर विराट कोहली की बराबरी और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया.
रांची में यशस्वी जायसवाल ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 44 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए. उनके बैट से 5 चौके निकले. 37वां रन लेते ही उन्होंने इस सीरीज के 4 मैचों में 655 रन पूरे किए. इन रनों के दम पर वो इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से नंबर एक पर काबिज हो गए हैं.
विराट ने 2016 में किया था कमाल
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 की टेस्ट सीरीज के 5 मैचों में 655 रन बनाए थे. अब जायसवाल कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं, क्योंकि उनके पास सीरीज का आखिरी टेस्ट बचा हुआ है. कोहली और जायसवाल के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में राहुल द्रविड़ ने भी 600 रनों का आंकड़ा पार किया था. उन्होंने 2002 में 602 रन बनाए थे. इस लिस्ट में विजय मांजरेकर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 586 रन बनाए थे.
एक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स की लिस्ट
- विराट कोहली - 655 रन, 2016
- यशस्वी जयसवाल- 655 रन, 2024
- राहुल द्रविड़ - 602 रन, 2002
- विराट कोहली - 593 रन, 2018
- विजय मांजरेकर - 586 रन, 1961
Also Read
- T20 World Cup 2024 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, बन गई ऐसा करने वाली चौथी टीम
- IND vs ENG 4th Test Day 4 Live Score: जीत के करीब टीम इंडिया, अब सिर्फ 36 रनों की दरकार, स्कोर 156/6
- Tillakaratne Dilshan: श्रीलंका के इस दिग्गज को मिली ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता, बिना छक्का लगाए खेली थी 161 रनों की पारी