menu-icon
India Daily

Yashasvi Jaiswal: 139 रन बनाते ही सर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में शामिल होंगे यशस्वी, पुजारा का रिकॉर्ड भी होगा ध्वस्त

IND vs ENG 4th Test: 3. ब्रैडमैन ने सबसे कम मैचों में 1000 रन पूरे किए, जायसवाल दूसरे नंबर पर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिजेंडरी बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन के खास क्लब में शामिल हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 4th Test: टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का दौर चल रहा है. उनके बल्ले से रनों की बारिश हो रही है. जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो रनों की बौछार करते हैं. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 7 मैचों में यह खिलाड़ी 3 शतक 2 दोहरे शतक और 3 अर्धशतक ठोक चुका है. पिछले 2 टेस्ट मैं बैक टू बैक डलब सेंचुरी जमाई हैं. अब भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में होने वाले चौथे टेस्ट टेस्ट में वो एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. 

अगर जायसवाल के बल्ले से 139 रन निकलते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिजेंडरी बल्लेबाज डॉन ब्रैडमेन के एक खास क्लब में एंट्री मारेंगे. ब्रैडमेन ने सबसे कम 7 टेस्ट मैचों में 1 हजार रन पूरे किए हैं. अब जायसवाल ऐसा करने वाले दूसरे बैटर बन सकते हैं, क्योंकि वो अपना 8वां टेस्ट मैच खेलेंगे. अगर उनके बल्ले से 139 रन निकल गए तो भारतीय बैटर चेतेश्वर पुजारा का एक खास रिकॉर्ड भी ध्वस्त होगा. 

सबसे कम टेस्ट मैचों में 1 हजार रन पूरे करने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट

  1. डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 7 मैचों की 13 पारियों में 1928 रन
  2. हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड) 9 मैचो की 12 पारियों में 1924 रन
  3. एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज) 9 मैचों की 12 पारियों में 1948 रन
  4. जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) 9 मैचों की 17 पारियों में 1930 रन
  5. नील हार्वे (वेस्टइंडीज) 10 मैचों की 14 पारियों में 1948 रन

यशस्वी जायसवाल के पास पुजारा को पछाड़ने का मौका

टेस्ट में मैचों के हिसाब से सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले भारतीय बैटर्स में चेतेश्वर पुजारा टॉप पर हैं. उन्होंने 11 मैचों में यह आंकड़ा पार किया था. उनके अलावा  सुनील गावसकर नेभी 11 टेस्ट में भारत के लिए एक हजार रन बनाए थे. ऐसे में अगर रांची टेस्ट में जायसवाल 139 रन बनाते देते हैं तो वो सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बैटर बनेंगे. अभी 7 मैचों में उनके नाम 861 रन हैं.

यशस्वी जायसवाल का फार्म और करियर

यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम समय में अपने नाम का डंका पूरी दुनिया में बजाया हुआ है. सिर्फ 7 मैचों में उन्होंने 2 डबल सेंचुरी, 3 शतक और 2 अर्धशतक ठोक 861 रन बनाए हैं. उनका बैटिंग एवरेज 71.75 का है. इस खिलाड़ी ने 68.99 के स्ट्राईक रेट से रनों की बारिश की है. वो 90 चौके और 25 छक्के ठोक चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में उनके बैट से कुल 545 रन निकले हैं.

सम्बंधित खबर