IND vs ENG 4th Test: रांची में 140 रन बनाते ही रचेंगे यशस्वी, पीछे छूट जाएंगे गावस्कर, कांबली, पुजारा जैसे दिग्गज
IND vs ENG 4th Test: रांची में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. अगर उनके बल्ले से 140 रन निकले तो इतिहास बन जाएगा.
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में होगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. 23 फरवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजर तगड़े फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर होंगी. जिस तरह से जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं उसे देखकर करना गलत नहीं होगा कि वो रांची में भी जलवा दिखाएंगे. अगर उन्होंने चौथे टेस्ट में 139 रन बना दिए तो वह विनोद कांबली का एक खास रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच देंगे.
सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं यशस्वी
22 साल के यशस्वी जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो पिछले 2 मैचों में लगातार दोहरे शतक जमाकर आ रहे हैं. इस सीरीज के वो टॉप रन स्कोरर भी हैं. जायसवाल के बैट से 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 545 रन निकले हैं. उनका औसत 109.00 का है. खास बात ये है कि जायसवाल अपने 7 मैचों के छोटे से करियर में 7 मैचों में 3 शतक, 2 दोहरे शतक और 2 फिफ्टी ठोक चुके हैं.