IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में होगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. 23 फरवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजर तगड़े फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर होंगी. जिस तरह से जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं उसे देखकर करना गलत नहीं होगा कि वो रांची में भी जलवा दिखाएंगे. अगर उन्होंने चौथे टेस्ट में 139 रन बना दिए तो वह विनोद कांबली का एक खास रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच देंगे.
Also Read
The joy and appreciation say it all! ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
Where were you when Yashasvi Jaiswal scored his second Double Ton in Tests 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kun7eMiFdw
टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली के नाम है, जिन्होंने 14 इनिंग्स नें 1000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का नाम है, जिन्होंने 2010 में डेब्यू किया था और 18 इनिंग्स में हजार रन बना दिए थे. अब यशस्वी 13 इनिंग्स में 861 रन बना चुके हैं. वे रांची में अगर 139 रन बना देते हैं तो कांबली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अगर 140 रन बनाते हैं तो उनसे आगे निकल जाएंगे.
6⃣6⃣6⃣! You have Bazball. We have Jaisball. 💥#YashasviJaiswal #INDvENG #INDvsENG #TeamIndia #BharatArmy #COTI🇮🇳pic.twitter.com/16wDhSyVBT
— The Bharat Army (@thebharatarmy) February 18, 2024
22 साल के यशस्वी जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो पिछले 2 मैचों में लगातार दोहरे शतक जमाकर आ रहे हैं. इस सीरीज के वो टॉप रन स्कोरर भी हैं. जायसवाल के बैट से 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 545 रन निकले हैं. उनका औसत 109.00 का है. खास बात ये है कि जायसवाल अपने 7 मैचों के छोटे से करियर में 7 मैचों में 3 शतक, 2 दोहरे शतक और 2 फिफ्टी ठोक चुके हैं.