menu-icon
India Daily

IND vs ENG 4th Test: रांची में 140 रन बनाते ही रचेंगे यशस्वी, पीछे छूट जाएंगे गावस्कर, कांबली, पुजारा जैसे दिग्गज

IND vs ENG 4th Test: रांची में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर खड़े हैं. अगर उनके बल्ले से 140 रन निकले तो इतिहास बन जाएगा.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में होगा. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं.  23 फरवरी से शुरू होने वाले इस मुकाबले में सबकी नजर तगड़े फॉर्म में चल रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल पर होंगी. जिस तरह से जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं उसे देखकर करना गलत नहीं होगा कि वो रांची में भी जलवा दिखाएंगे. अगर उन्होंने चौथे टेस्ट में 139 रन बना दिए तो वह विनोद कांबली का एक खास रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच देंगे. 

टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली के नाम है, जिन्होंने 14 इनिंग्स नें 1000 रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा का नाम है, जिन्होंने 2010 में डेब्यू किया था और 18 इनिंग्स में हजार रन बना दिए थे. अब यशस्वी 13 इनिंग्स में 861 रन बना चुके हैं. वे रांची में अगर 139 रन बना देते हैं तो कांबली के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. अगर 140 रन बनाते हैं तो उनसे आगे निकल जाएंगे.

सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज

  1. विनोद कांबली- 12 मैचों की 14 पारियों में 1994 रन
  2. चेतेश्वर पुजारा-  11 मैचों की 18 पारियों में 2013 रन
  3. मयंक अग्रवाल- 12 मैचों की 19 पारियों में 2020 रन
  4. सुनील गावस्कर- 11 मैचों की 21 पारियों में 1973 रन
  5. संजय मांजरेकर 14 मैचों की 23 पारियों में 1990 रन
  6. राहुल द्रविड़- 14 मैचों की 23 पारियों में 1997 रन

सीरीज के टॉप रन स्कोरर हैं यशस्वी

22 साल के यशस्वी जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो पिछले 2 मैचों में लगातार दोहरे शतक जमाकर आ रहे हैं. इस सीरीज के वो टॉप रन स्कोरर भी हैं. जायसवाल के बैट से 3 मैचों की 6 पारियों में कुल 545 रन निकले हैं. उनका औसत 109.00 का है. खास बात ये है कि जायसवाल अपने 7 मैचों के छोटे से करियर में 7 मैचों में 3 शतक, 2 दोहरे शतक और 2 फिफ्टी ठोक चुके हैं.