IND vs ENG 4th Test: कौन हैं डेब्यूटेंट Akash Deep, जिन्होंने 29 मैचों में झटके 100 विकेट, 32 छक्के भी ठोके

IND vs ENG 4th Test, Who is Akash Deep: आकाश दीप गेंद और बल्ले से कमाल कर सकते हैं. उनके पास तेज गति के साथ बल्ले से लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबदस्त क्षमता है. जानिए इस प्लेयर के बारे में...

Bhoopendra Rai

IND vs ENG 4th Test, Who is Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज आकाश दीप का डेब्यू कराया है. कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें इंडियन कैप सौंपी.बिहार से ताल्लुक रखने वाले 27 साल के आकाश बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. आकाश की खासियत ये है कि वो तेज गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में ताबड़तोड़ बैटिंग भी कर सकते हैं. 

इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ सर्वाधिक 13 विकेट चटकाए थे

ये वही आकाश दीप हैं, जिन्होंने हाल में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की थी. उन्होंने इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट निकाले थे, जिसमें एक 4 विकेट हॉल भी शामिल था. आकाश दीप को इससे पहले टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर स्क्वॉड में भी जगह मिली थी. वे एशियन गेम्स (टी20) और साउथ अफ्रीका टूर (वनडे) के लिए चुए गए थे, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला था.

भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.