IND vs ENG 4th Test, Who is Akash Deep: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज आकाश दीप का डेब्यू कराया है. कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें इंडियन कैप सौंपी.बिहार से ताल्लुक रखने वाले 27 साल के आकाश बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बढ़िया प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. आकाश की खासियत ये है कि वो तेज गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में ताबड़तोड़ बैटिंग भी कर सकते हैं.
ये वही आकाश दीप हैं, जिन्होंने हाल में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की थी. उन्होंने इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट निकाले थे, जिसमें एक 4 विकेट हॉल भी शामिल था. आकाश दीप को इससे पहले टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर स्क्वॉड में भी जगह मिली थी. वे एशियन गेम्स (टी20) और साउथ अफ्रीका टूर (वनडे) के लिए चुए गए थे, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला था.
Feel sad for the youngster Akash Deep 🙁
— ICT Fan (@Delphy06) February 23, 2024
Gets his 1st wicket but it’s a NO Ball pic.twitter.com/gdFWKD1Aq0
आकाश दीप बिहार के देहरी से आते हैं. वो आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 7 मैचों में 6 शिकार किए हैं. घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने साल 1019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. आकाश दीप बंगाल टीम के लिए खेते हैं और 29 मैचों में 100 विकेट चटकाए चुके हैं. लिस्ट ए के 28 मैचों में वो 42 विकेट ले चुके हैं. इस गेंदबाज के नाम टी20 के 41 मैचों में 48 विकेट हैं. वे फर्स्ट क्लास में बल्ले से 32 छक्के और 24 चौके लगा चुके हैं.
Say hello to #TeamIndia newest Test debutant - Akash Deep 👋
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
A moment to cherish for him as he receives his Test cap from Head Coach Rahul Dravid 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P8A0L5RpPM
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.