IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. रांची में मिली इस जीत से कप्तान रोहित बेहद खुश हैं. उन्होंने युवा खिलाड़ियों की खूब तारीफ की. रोहित ने कहा ये सीरीज संघर्ष वाली रही है, लेकिन चार मैचों के बाद अच्छा रिजल्ट मिला. इस जीत पर सभी को गर्व है. हमारे सामने कई चुनौतियां आईं, जिनका हमने अच्छे से सामना किया.
रोहित ने कहा युवा खिलाड़ी यहां बने रहना चाहते हैं. घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत के बाद यहां आकर खेलकर बढ़िया प्रदर्शन करना एक बड़ी चुनौती होती है, जिसे युवा खिलाड़ियों ने अच्छे से हैंडल किया. यह सीरीज बढ़िया रही है, लेकिन हम पांचवा टेस्ट भी जीतने के लिए उत्साहित हैं.
मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने ध्रुव जुरेल की तारीफ में रोहित शर्मा ने बड़ी बात कही. रोहित ने कहा कि युवा खिलाड़ी अपने खेल को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या करना है. जुरेल ने दूसरे दिन संयम दिखाया. उनके पास बढ़िया शॉट हैं. पहली इनिंग में उनकी 90 रनों की पारी ने हमें मुश्किल स्थिति से निकाला और इंग्लैंड के करीब लाए. दूसरी पारी में उन्होंने काफी मैच्योरिटी दिखाई है.
Fantastic victory for Team India in the 4th Test in Ranchi, securing the Test series against England. Our bowlers capitalized on favorable conditions, with @ashwinravi99 delivering a classy performance, securing a 6-wicket haul in the match. @imjadeja was clinical in the first… pic.twitter.com/7l8Pih9V1K
— Jay Shah (@JayShah) February 26, 2024
रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 90 रनों की उम्दा पारी खेली. ये वही इनिंग थी, जिसने मुकाबले में टीम इंडिया की वापसी कराई. पहली पारी में भारत ने 177 रनों पर 7 विकेट खो दिए थे. यहां से ध्रुव जुरेल ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर 76 रन जोड़े और टीम को 300 रनों का आंकड़ा पार कराया. इसके बाद जब दूसरी पारी में टीम मुश्किल में दिखी तो ध्रुव ने गिल के साथ मोर्चा संभाला और 39 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत दिलाई.
Dhruv Jurel impressed everyone with resilient knocks with the bat in both the innings 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
He becomes the Player of the Match in Ranchi 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SBu4LVbn7C
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाकर भारत को 307 रनों पर रोक दिया था. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिली थी.दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 145 रनों बनाए और 192 का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया,.
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन