IND vs ENG 4th Test: रांची में अश्विन ने बनाया 'अनोखा' रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ जारी इस टेस्ट सीरीज में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले आर अश्विन ने अब एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जानिए इसके बारे में...
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट जारी है. इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. भारत के लिए पहली पारी में एक विकेट लेते ही आर अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अश्विन अब एक टीम के खिलाफ टेस्ट में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले, जबकि दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. जॉनी बेयरस्टो को LBW करके अश्विन ने यह खास उपलब्धि हासिल की है.
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 1085 रन भी बनाए हैं. अपने करियर में 23 मैचों की 42 पारियों में अश्विन ने इस टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए हैं. इस दौरान उनका औसत 29.16 और इकॉनमी 2.90 का रहा है.
एक प्रतिद्वंदी के खिलाफ 1000 रन + 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- जॉर्ज ग्रिफिन vs इंग्लैंड
- मॉनी नोबल vs इंग्लैंड
- विलफ्रेड रोड्स vs ऑस्ट्रेलिया
- गारफील्ड सोबर्स vs इंग्लैंड
- इयान बॉथम vs ऑस्ट्रेलिया
- स्टूअर्ट ब्रॉड vs ऑस्ट्रेलिया
- आर अश्विन vs इंग्लैंड
Also Read
- Model Tania Singh Suicide Case: तानिया-अभिषेक के बीच हुआ था ब्रेकअप? पुलिस को मिला नया क्लू, दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे
- IND vs ENG 4th Test: कौन हैं डेब्यूटेंट Akash Deep, जिन्होंने 29 मैचों में झटके 100 विकेट, 32 छक्के भी ठोके
- Brazil Footballer Dani Alves: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर को हुई साढ़े चार साल की जेल, रेप केस में पाए गए दोषी