IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट जारी है. इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. भारत के लिए पहली पारी में एक विकेट लेते ही आर अश्विन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अश्विन अब एक टीम के खिलाफ टेस्ट में एक हजार रन और 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले, जबकि दुनिया के 7वें गेंदबाज बन गए हैं. जॉनी बेयरस्टो को LBW करके अश्विन ने यह खास उपलब्धि हासिल की है.
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ 1085 रन भी बनाए हैं. अपने करियर में 23 मैचों की 42 पारियों में अश्विन ने इस टीम के खिलाफ 100 विकेट पूरे किए हैं. इस दौरान उनका औसत 29.16 और इकॉनमी 2.90 का रहा है.
Ashwin is now one of seven men with the all-round Test double against an opponent 🤌 pic.twitter.com/RrgO6ZUW9K
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2024
एक टीम के खिलाफ एक हजार रन और 100 विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के George Giffen ने किया था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के ही Mony Noble ने इस कारनामे को दोहराया.
A special 💯! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
1⃣0⃣0⃣th Test wicket (and counting) against England for R Ashwin! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uWVpQnx3jz