IND vs ENG 4th Test: रांची टेस्ट में R Ashwin ने उड़ाया गर्दा, बना डाले ये 7 धांसू रिकार्ड

IND vs ENG 4th Test, R Ashwin: रांची टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 7 स्पेशल रिकार्ड अपने नाम किए हैं. जानिए...

Bhoopendra Rai

IND vs ENG 4th Test, R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद यह मुकाबला पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है. आखिरी 2 दिनों में भारत को 152 रन बनाने हैं. उसके हाथ में पूरे 11 विकेट हैं. रांची में पिछले 3 दिनों में कई रिकार्ड बने और टूटे. टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने कई मामलों में इतिहास रचा. इस दिग्गज ने दोनों पारियों में कुल 6 विकेट लेकर आर 7 धांसू रिकार्ड अपने नाम किए हैं.

रांची टेस्ट में आर अश्विन ने इन खिलाड़ियों को आउट किया

बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो

पहला रिकार्ड- टेस्ट की एक पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा दफा 5 विकेट लेने के मामले में आर अश्विन ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. अश्विन ने अपने करियर के 99वें मैच में 35वीं बार 5 विकेट लिए. उनसे पहले अनिल कुंबले ने 132 मैचों में 35 बार 5 विकेट लिए थे. 

दूसरा रिकार्ड- घर में 350 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें बॉलर बने

आर अश्विन घर में 350 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें बॉलर बने हैं. उनसे पहले  मुथैया मुरलीधरन (493), जेम्स एंडरसन (434), स्टुअर्ट ब्रॉड (398) और अनिल कुंबले (350) भी ये कमाल कर चुके हैं. 

तीसरा रिकार्ड- घर में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

आर अश्विन ओवरआल अपने घर में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 27वीं दफा ये कमाल किया है. इस लिस्ट में नंबर एक पर मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 45 बार ये कमाल किया था.

चौथा रिकार्ड- सबसे ज्यादा दफा 5 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने

अश्विन क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 35 दफा एक पारी में 5 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 67 बार एक पारी में 5 विकेट निकाले थे.

पांचवा रिकार्ड- इंग्लैंड के खिलाफ 1 हजार प्लस रन और 100 विकेट

आर अश्विन दुनिया के चौथे ऐसे प्लेयर बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक हजार रन बनाए और 100 प्लस विकेट निकाले हैं. अश्विन से पहले गैरी सोबर्स, जॉर्ड गिफेन और मोंटी नोबल ये कारनामा कर चुके थे.

छठवां रिकार्ड- एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज 

रविचंद्रन अश्विन एशिया में 400 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उसने पहले अनिल कुंबले ये कारनामा कर चुके हैं.

सातवां रिकार्ड- सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज 

आर अश्विन आलओवर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज हैं. वे अब तक 507 शिकार कर चुके हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 शिकार किए.

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले बॉलर

  1. 67 मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
  2. 37 शेन वार्न (145 टेस्ट)
  3. 36 रिचर्ड हेडली (86 टेस्ट)
  4. 35 रविचंद्रन अश्विन (99 टेस्ट)
  5. 35 अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2023): 186* टेस्ट- 696* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज 1984-2001): 132 टेस्ट- 519 विकेट
8. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया 2011-2023): 127* टेस्ट- 517* विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत 2011-2023): 99* टेस्ट- 507* विकेट