IND vs ENG 4th Test Live: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में शुरू हो गया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. यह मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप ने डेब्यू किया है. इंग्लैंड 2 बदलावों के साथ उतरी है. मार्क वुड और रेहान अहमद की जगह ओली रॉबिन्सन और शोएब बशीर को बुलाया गया है.
अगर टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो वो अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीत लेगी.
यहां देखें लाइव अपडेट
Ben Foakes clears the boundary for six to bring up a century partnership with Joe Root 🤝 #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2024
लंच तक इंग्लैंड के 5 खिलाड़ी वापस लौटे, आकाश दीप ने झटके 3 विकेट
रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच तक अपने 5 विकेट खो दिए हैं. टीम का स्कोर महज 112 रन है. जो रूट 16 रन बनाकर नाबाद हैं. पहले सेशन में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 3 विकेट निकाले. उन्होंने ओपनर जैक क्रॉले, बेन डकेट और तीसरे नंबर पर आए ओली पोप को पवेलियन भेजा. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो का शिकार किया और फिर जडेजा ने कप्तान बेन स्टोक्स को चलता किया.
Akash Deep has a dream Test debut as England lose half their side 😯 https://t.co/N9hKxN5VXN | #INDvENG pic.twitter.com/MTJGDuWRW0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2024
यहां देखें लाइव अपडेट
HISTORY 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 23, 2024
- Ashwin becomes the first Indian to complete 100 wickets against England in Tests. 🤯 pic.twitter.com/fGvxY5pOjJ
He is breathing fire 🔥
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024
A double-wicket over on Test debut from Akash Deep 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/EvQwv8kfPp
Akash Deep strikes.......... but there's a twist, it's a no-ball ☹️
— CricTracker (@Cricketracker) February 23, 2024
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/fxBtgNZQvH
Akash Deep makes his Test debut 🇮🇳
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2024
Robinson and Bashir come in for England 🏴
Can England keep the series alive against Bumrah-less India?https://t.co/N9hKxN5VXN | #INDvENG pic.twitter.com/gN1yC1ku5p
चौथा टेस्ट रांची में हो रहा है. यहां की पिच देख बेन स्टोक्स हैरान थे, उन्होंने कहा था कि पिच कैसा खेलेगी समझ से परे है. लेकिन माना जा रहा है कि रांची की सतह से स्पिनरों को मदद मिल सकती है. पहले दिन पिच सपाट रहेगी और बल्लेबाजों को मदद करेगी, लेकिन दूसरे दिन से पिच अपना रुख बदलेगी और स्पिनर्स काज जलवा दिखेगा. ट्रैक रिकॉर्ड देखने पर पता चलता है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करेगी.
JUST IN: Akash Deep will make his Test debut in Ranchi 👏#INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 23, 2024
यशस्वी जायसवाल- 3 मैचों में 545 रन. 109 की बढ़िया औसत के साथ रन बनाए हैं.
रवींद्र जडेजा- 3 मैचों में 12 शिकार कर चुके हैं. बुमराह के नाम 17 विकेट हैं, लेकिन वो बाहर हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों ने अब तक 134 मैच खेले हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने 51 जबकि भारत ने 33 जीते. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 67 मैच खेले, जिनमें से भारत ने 24 जीते, 15 हारे और 28 मैच ड्रा पर खत्म हुए.
भारत- भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.