IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में होना है. 23 फरवरी से शुरू होने वाले इस टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बुमराह टीम इंडिया के साथ राजकोट से रांची नहीं जाएंगे, वे आखिरी टेस्ट के लिए सीधे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.
बुमराह के अलावा किसी भी खिलाड़ी को रेस्ट नहीं दिया गया है. बुमराह का वर्कलोड मैनेज करने के लिए टीम मैनेजमेंट की ओर से यह फैसला लिया गया है, क्योंकि यह गेंदबाज लगातार गेंदबाजी करता आया है. इसी साल जून में टी20 विश्व कप 2024 होना है, जिसे ध्यान में रखते हुए बुमराह को बराबर रेस्ट दिया जा रहा है.
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी से कहर बरपाया है. वे अब तक 80.5 ओवर डाल चुके हैं. उन्होंने 17 शिकार भी किए हैं.
Jasprit Bumrah set to be rested from the 4th Test against England in Ranchi. (Cricbuzz). pic.twitter.com/7L3EyHjaHP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2024
तेज गेंदबाज बुमराह की जगह मुकेश कुमार या फिर अक्षर पटेल की की वापसी हो सकती है. सीरीज से पहले भी कहा जा रहा था कि सिराज और बुमराह पूरे 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे. इसलिए सिराज को दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था, जबकि बुमराह को चौथे टेस्ट में बाहर बिठाया गया है. पूरी संभावना है कि रांची की पिच कंडीशन को देखते हुए रोहित शर्मा 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो अक्षर पटेल की प्लेइंग 11 में एंट्री होगी.