menu-icon
India Daily

IND vs ENG 4th Test: रांची में बन सकते हैं 5 रिकार्ड, इतिहास रचने के करीब ये दिग्गज

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट खास होने वाला है. इस मैच में 5 खिलाड़ी किसी ना किसी मामले में खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs ENG 4th Test Ranchi

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट खास होने वाला है. एमएस धोनी के शहर में मौजूद JSCA स्टेडियम में कुछ खास रिकॉर्ड बन सकते हैं. टीम इंडिया के स्टार युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो अगर अपने रिदम में दिखे तो यह खिलाड़ी खास उपलब्धियां हासिल कर लेंगे.

टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. रांची में जीत दर्ज कर वो सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड सीरीज में बराबरी के हिसाब से दम दिखाती नजर आएगी.

भारत बनाम इंग्लैंड, रांची टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड का यह स्टार गेंदबाज टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे कर सकता है. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 4 विकेट और चाहिए हैं. अब तक टेस्ट में केवल मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) ने ही 700 से जायादा शिकार किए हैं.

यशस्वी जायसवाल- टीम इंडिया का यह ओपनर टेस्ट करियर में अपने हजार रन पूरे कर सकता है. अगर वह रांची टेस्ट की पहली पारी में 139 रन बना लेते हैं तो सबसे कम पारियों में वो एक हजार रन पूरे करने के मामले में विनोद कांबली की बराबरी कर लेंगे.

यशस्वी जायसवाल अगर रांची टेस्ट की दोनों पारियों में 139 रन बना लेते हैं तो वो मैचों के लिहाज से हजार रन बनाने वाले भारत के सबसे तेज और दुनिया के दूसरे फास्टेस्ट प्लेयर भी बन जाएंगे. भारत में यह रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा जबकि दुनिया में डॉन ब्रेडमैन के नाम है.

यशस्वी जायसवाल 7 मैचों में बना चुके हैं 861 रन

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 7 मैचों की 13 इनिंग में 861 रन बनाए हैं. पिछले दो टेस्ट मैचों में वो डबल दोहरे शतक जमा चुके हैं. 

रवींद्र जडेजा- भारतीय टीम का यह दिग्गज आलराउंडर टेस्ट करियर में 300 विकेट से 13 विकेट दूर है.  13 विकेट लेते ही जडेजा 300 विकेट लेने वाले 7वें भारतीय बनेंगे. 

जॉनी बेयरस्टो और रोहित शर्मा- इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर बेयरस्टो को टेस्ट करियर में 6 हजार रन पूरे करने के लिए 94 रनों की दरकार है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान टेस्ट में 4 हजार रन बनाने से सिर्फ 23 रन दूर हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड - बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर.

भारत (संभावित)- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार/आकाश दीप/अक्षर.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का लेखा जोखा

पहला टेस्ट- इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की.
दूसरा टेस्ट- भारत ने 106 रनों से मैच जीता.
तीसरा टेस्ट- 434 रनों से इंग्लैंड को शिकस्त दी.