Rohit Sharma: रांची में 'हिटमैन' का जलवा, 4 हजार रन ठोक दिग्गजों के खास क्लब में मारी एंट्री
IND vs ENG 4th Test, Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 4 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं.
IND vs ENG 4th Test, Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट रांची में चल रहा है. इस मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 152 रनों की दरकार है और पूरे दो दिन बचे हुए हैं. दूसरी पारी में बैटिंग करने आए रोहित शर्मा 24 रन बनाकर नाबाद हैं. इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह टीम इंडिाय के लिए सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले 11वें बैटर बने है.
रोहित शर्मा ने 58 मैचों की 100 पारियों में टेस्ट में 4 हजार रन पूरे किए. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. रोहित से पहले सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, जी विश्वनाथ और गौतम गंभीर जैसे भारतीय बल्लेबाज टेस्ट में 4 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. नीचे देखिए पूरी लिस्ट.
सबसे तेज 4 हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बैटर
- वीरेंद्र सहवाग- 48 मैचों की 79 पारियों में 4 हजार रन
- सुनील गावस्कर- 43 मैचों की 81 पारियों में 4 हजार रन
- राहुल द्रविड़- 48 मैचों की 84 पारियों में 4000 रन
- चेतेश्वर पुजारा- 50 मैचों की 84 पारियों में 4 हजार रन
- सचिन तेंदुलकर- 58 मैचों की 86 पारियों में 4 हजार रन
- मोहम्मद अजहरुद्दीन- 62 मैचों की 88 पारियों में 4 हजार रन
- विराट कोहली- 52 मैचों की 89 पारियों में 4 हजार रन
- जी विश्वनाथ- 53 मैचों की 96 पारियों में 4 हजार रन
- गौतम गंभीर- 54 मैचों की 96 पारियों में 4 हजार रन
- मोहिंदर अमरनाथ- 60 मैचों की 99 पारियों में 4 हजार रन
- रोहित शर्मा- 58 मैचों की 100 पारियों में 4 हजार रन