IND vs ENG, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने धमाल मचा दिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 145 रन बनाकर सिमट गई, जिससे भारत को जीत के लिए आसान लक्ष्य मिला.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंग्लिश टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 46 रन की बढ़त हासिल करने के बावजूद दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं हासिल किया. दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर जेक क्रॉली (60) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन बाकी बल्लेबाज लय में नहीं आ पाए. रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू चला और उन्होंने 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके.
जीत की ओर तेजी से बढ़ रही भारतीय टीम
जवाब में भारतीय टीम ने सधी शुरुआत की. रोहित शर्मा (24*) और युवा यशस्वी जायसवाल (16*) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. स्टंप्स तक दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे और भारत को जीत के लिए सिर्फ 152 रन चाहिए.
भारतीय टीम मैच के चौथे दिन जीत की ओर अग्रसर है. रांची की पिच स्पिनरों के अनुकूल हो रही है और भारतीय गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. अब बल्लेबाजों को बाकी बचे रनों का पीछा आसानी से करना होगा. जीत से भारत सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगा.