IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की मुट्ठी में था रांची टेस्ट, भारत ने ऐसे पलट दी बाजी, इन 3 खिलाड़ियों ने कराई वापसी
IND vs ENG 4th Test: रांची टेस्ट को जीतने से टीम इंडिया 152 रन दूर है. एक वक्त यह मुकाबला इंग्लैंड की मुट्ठी में था, लेकिन तीसरे दिन भारतीय टीम ने कमाल किया और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. जानिए कैसे...
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में चल रहा है. तीन दिन का खेल पूरा होने के बाद टीम इंडिया जीत के करीब है. आखिरी 2 दिनों में भारत को 152 रन बनाने हैं, उसके हाथ में पूरे 10 विकेट हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे. फिर पहली बारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को बैक टू बैक झटके दिए और 177 रनों पर 7 विकेट गिरा दिए, यहां तक मुकाबला इंग्लैंड की मुट्ठी में था, लेकिन फिर टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला और बाजी पलट दी.
कुलदीप यादव- अश्विन के इस घातक स्पेल के बाद कुलदीप ने फिरकी का जादू दिखाया और 60 रनों पर खेल रहे जैक क्राउली का शिकार किया. फिर बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड 120 रनों पर अपने 5 विकेट खो चुका था. इसके बाद भारतीय स्पिनर हावी हो गए और इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दिया. कुलदीप ने आखिर में ओली रॉबिन्सन और टाम हार्टले का शिकार भी किया. उन्होंने 15 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके.
जीत के लिए 152 रनों की दरकार
भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच और कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. इन दोनों के जादुई स्पिन के सामने इंग्लिश टीम सिर्फ 145 रन ही बना सकी. इस तरह पहली पारी में 46 रनों की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया को 192 रनों का टारगेट दिया. तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 152 रनों की दरकार है.