IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में चल रहा है. तीन दिन का खेल पूरा होने के बाद टीम इंडिया जीत के करीब है. आखिरी 2 दिनों में भारत को 152 रन बनाने हैं, उसके हाथ में पूरे 10 विकेट हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे. फिर पहली बारी में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को बैक टू बैक झटके दिए और 177 रनों पर 7 विकेट गिरा दिए, यहां तक मुकाबला इंग्लैंड की मुट्ठी में था, लेकिन फिर टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला और बाजी पलट दी.
Also Read
ICYMI!
— BCCI (@BCCI) February 25, 2024
How good was that grab from Dhruv Jurel 🙌
An excellent day for the #TeamIndia wicketkeeper in Ranchi 👏👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UpwFx8juKt
पहली पारी में भारत के लिए ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने 76 रनों की साझेदारी की और टीम को 307 रनों तक ले गए. इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की लीड मिली. फिर उसने दूसरी पारी में 110 रनों पर 4 विकेट खो दिए. इस वक्त उसके पास 156 रनों की लीड हो गई थी. यहां से इंग्लैंड के हाथ में 7 विकेट थे.
Two Test stars are born ✨ #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2024
▶️ https://t.co/N9hKxN5o8f pic.twitter.com/F75pNn2eOi
ये वही मूमेंट था, जब मुकाबला पूरी तरह इंग्लैंड की मुट्ठी में था. सभी को लग रहा था कि स्टार खिलाड़ियों से सजी इंग्लिश टीम तीसरे दिन पूरे समय तक बैटिंग करेगी और टीम इंडिया के सामने 350-400 रनों का टारगेट सेट करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. ध्रुव जुरेल की दमदार बैटिंग के बाद आर अश्विन और कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.
Ashwin opens the bowling for India https://t.co/gBnxpUE5ld
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2024
भारत के लिए पहली पारी में कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल के बीच हुई 76 रनों की पार्टनरशिप टीम इंडिया की वापसी का टर्निंग प्वाइंट रही. पहली पारी में भारत ने अपने 177 रनों पर 7 विकेट खो दिए थे. इसके बाद जुरेल-कुलदीप ने मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के 76 रन जोड़े. कुलदीप ने 131 गेंदों में 28 जबकि ध्रुव ने 149 गेंदों में 90 रनों की उम्दा पारी खेली. यदि वह पार्टनरशिप नहीं हुई रहती तो शायद इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर सवा सौ से ज्यादा रनों की लीड मिलती.
This test is moving, but who's on top? #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2024
▶️ https://t.co/N9hKxN5o8f pic.twitter.com/YYtIcpkjMb
There goes the ninth, Ashwin gets his fourth!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2024
Ben Foakes is caught and bowled, England on their last legs... #INDvENG
आर अश्विन- पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिली. अब दूसरी पारी की बारी थी. इंग्लैंड बड़ा टारगेट सेट करने के इदारे से मैदान में उतरी, लेकिन आर अश्विन ने महज 19 रनों पर इंग्लिश टीम को बैक टू बैक 2 बड़े झटके दिए. उन्होंने एक ही ओवर में बेन डकेत और ओली पोप का शिकार किया. इसके बाद अश्विन ने पिछली पारी में शतक बनाने वाले जो रूट का खेल कर दिया. अश्विन ने इस पारी में कुल 5 विकेट निकाले.
Hartley fails to make an impact with the bat this time, Kuldeep gets his third!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 25, 2024
England 133/7 with a lead of 179 runs #INDvENG
कुलदीप यादव- अश्विन के इस घातक स्पेल के बाद कुलदीप ने फिरकी का जादू दिखाया और 60 रनों पर खेल रहे जैक क्राउली का शिकार किया. फिर बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. इंग्लैंड 120 रनों पर अपने 5 विकेट खो चुका था. इसके बाद भारतीय स्पिनर हावी हो गए और इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दिया. कुलदीप ने आखिर में ओली रॉबिन्सन और टाम हार्टले का शिकार भी किया. उन्होंने 15 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके.
भारत के लिए दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने पांच और कुलदीप यादव ने चार विकेट झटके. इन दोनों के जादुई स्पिन के सामने इंग्लिश टीम सिर्फ 145 रन ही बना सकी. इस तरह पहली पारी में 46 रनों की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया को 192 रनों का टारगेट दिया. तीसरे दिन स्टंप तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 152 रनों की दरकार है.