IND vs ENG 4th Test: रांची में टीम इंडिया का जलवा, 5 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर 3-1 से कब्जा

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले गए चौथे टेस्ट को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है.

India Daily Live

IND vs ENG 4th Test day 3 live Score:  भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही  5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 से कब्जा कर लिया है. रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 192 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे टीम इंडिया ने चौथे दिन आसानी से हासिल कर लिया. रांची टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52) ने अर्धशतक जमाए. 

गिल ने जमाई फिफ्टी

दूसरी पारी में शुभमन गिल आखिर तक डटे रहे और करियर का छठा अर्धशतक जमाया. गिल ने 81 गेंदों में 55 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया. 

यहां देखें चौथे दिन का लाइव अपडेट...

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन