menu-icon
India Daily

IND vs ENG 4th Test: रांची में टीम इंडिया का जलवा, 5 विकेट से जीता मैच, सीरीज पर 3-1 से कब्जा

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले गए चौथे टेस्ट को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Team India

IND vs ENG 4th Test day 3 live Score:  भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही  5 टेस्ट मैचों की सीरीज पर टीम इंडिया ने 3-1 से कब्जा कर लिया है. रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 192 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे टीम इंडिया ने चौथे दिन आसानी से हासिल कर लिया. रांची टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52) ने अर्धशतक जमाए. 

गिल ने जमाई फिफ्टी

दूसरी पारी में शुभमन गिल आखिर तक डटे रहे और करियर का छठा अर्धशतक जमाया. गिल ने 81 गेंदों में 55 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके और एक छक्का लगाया. 

यहां देखें चौथे दिन का लाइव अपडेट...

टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 23 रनों की दरकार है.

  • रांची टेस्ट में चौथे दिन का खेल चल रहा है.
  • टीम इंडिया ने 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं.
  • यहां से भारत को अब सिर्फ 36 रनों की दरकार है.
  • क्रीज पर शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं.

  • टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा के रूप में 5 वां झटका लगा है. वे 33 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए
  • भारत को अभी जीत के लिए 61 रनों की दरकार है.
  • शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल क्रीज पर मौजूद हैं.
  • टीम इंडिया ने 192 रनों का पीछा करते हुए 132 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं.

  • भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा 55, यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हुए.
  • दूसरी पारी में रजत पाटीदार का खाता नहीं खुला.
  • इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शोएब बशीर, जो रूट और टॉम हार्टले ने 1-1 विकेट निकाले.

  • टीम इंडिया को 3 झटके लग चुके हैं.
  • भारत की सलामी जोड़ी वापस पवेलियन लौट गई है.
  • रोहित शर्मा ने 55 जबकि जायसवाल ने 37 रन बनाए.
  • रजत पटीदार दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाए.

  • 192 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट पर 100 रन बना लिए हैं.
  • जीत के लिए यहां से टीम इंडिया को 92 रनों की दरकार है.
  • क्रीज पर शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

  • कप्तान रोहित शर्मा ने फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने 69 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. 
  • टीम इंडिया को यहां से 99 रनों की दरकार है.

  • टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा है.
  • जायसवाल 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. जो रूट ने उन्हें शिकार बनाया.

  • जायसवाल ने 44 गेंदों में 37 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके लगाए
  • फिलहाल भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा 48 जबकि गिल 2 रनों पर नाबाद हैं.
  • टीम इंडिया ने 87 रनों पर एक विकेट खोया है, अभी उसे जीत के लिए 105 रनों की दरकार है.

  • चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है.
  • रोहित शर्मा और जायसवाल क्रीज पर हैं.
  • बेन स्टोक्स ने पहला ओवर जेम्स एंडरसन को दिया.

  • कुछ ही देर में चौथे दिन का खेल शुरू होने वाला है.
  • भारत को इस मैच में 152 रनों की जरूरत है

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे मैच का हाल

  • इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 353 रन बनाए थे.
  • टीम इंडिया ने पहली पारी 307 रनों पर सिमट गई थी. 
  • पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिली थी.
  • दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 145 रनों बनाए और 192 का टारगेट दिया.
  • भारत ने तीसरे दिन स्टंप तक बिना कोई नुकसान के 40 रन बना लिए हैं
  • आज खेल का चौथा दिन है, भारत को 152 रन बनाने हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन