IND vs ENG 4th Test, Ranchi Pitch: रांची की पिच देख हैरान हुए बेन स्टोक्स, दिया चौंकाने वाला बयान

IND vs ENG 4th Test, Ben Stokes on Ranchi Pitch: इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को हार का डर सता रहा है. रांची की पिच को लेकर उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया. 

India Daily Live

IND vs ENG 4th Test, Ben Stokes on Ranchi Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में होना है. पहला टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड पिछले 2 मुकाबले हार चुकी है. उस पर सीरीज गंवाने का खतरना मंडरा रहा है. यही वजह है कि 23 फरवरी से शुरू होने वाले रांची टेस्ट में पिच को लेकर हो रही है. मैच से एक दिन पहले जब इंग्लिश कप्तान ने पिच को देखा तो वो हैरान रह गए. स्टोक्स पिच को लेकर पूरी तरह कंन्फ्यूज हैं. उन्हें नहीं पता कि रांची में किसे मदद मिलेगी और पिच कैसा खेलेगी.

अब तक सिर्फ 2 टेस्ट हुए 

चौथा टेस्ट रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है, इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बढ़िया है. टीम ने यहां अब तक सिर्फ 2 टेस्ट ही खेले हैं, जिनमें से एक अपने नाम किया, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा था. इन दोनों ही मैचों में टीम के कप्तान विराट कोहली थे. 

Stokes

टीम इंडिया 2-1 से आगे है

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट हारने वाली टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और पिछले दोनों मैचों में इंग्लिश टीम को बुरी तरह हराया. चौथा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का आराम दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रांची में रोहित शर्मा 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. जिनमें आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं.