IND vs ENG 4th Test, Ben Stokes on Ranchi Pitch: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में होना है. पहला टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड पिछले 2 मुकाबले हार चुकी है. उस पर सीरीज गंवाने का खतरना मंडरा रहा है. यही वजह है कि 23 फरवरी से शुरू होने वाले रांची टेस्ट में पिच को लेकर हो रही है. मैच से एक दिन पहले जब इंग्लिश कप्तान ने पिच को देखा तो वो हैरान रह गए. स्टोक्स पिच को लेकर पूरी तरह कंन्फ्यूज हैं. उन्हें नहीं पता कि रांची में किसे मदद मिलेगी और पिच कैसा खेलेगी.
Also Read
- WPL 2024: इस बार क्या कुछ है खास, जानें फॉर्मेट, टीम स्क्वाड, कप्तान से लेकर शेड्यूल तक A to Z डिटेल
- IPL 2024: 22 मार्च से 17वें सीजन का आगाज, जानें कहां होगी ओपनिंग सेरेमनी, कब आएगा पूरा शेड्यूल?
- Model Tania Singh Suicide: सुसाइड से पहले तानिया ने किसे किया था आखिरी कॉल? जांच के लपेटे में आया SRH का ये स्टार आलराउंडर
🇮🇳 getting ready in Ranchi 💪#WTC25 #INDvENG pic.twitter.com/X3fb2AQSQ0
— ICC (@ICC) February 22, 2024
मैच से पहले बेन स्टोक्स ने रांची की पिच को देखा. जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और पिच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया. बेन स्टोक्स ने कहा कि ‘मैंने पहले कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा है. मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि पिच कैसी रहने वाली है, मैं नहीं जानता हूं कि यहां क्या हो सकता है, क्योंकि यह भारत की दूसरी पिचों से एकदम अलग है. जब आप पिच को चेंजिंग रूम से देखते हैं तो यह हरी भरी दिखती है, लेकिन पास जाने पर पता चलता है कि वो काफी डार्क है, दूसरे छोर पर दरारें भी हैं.
STORY | I've never seen something like that before: Ben Stokes on Ranchi pitch
— Press Trust of India (@PTI_News) February 22, 2024
READ: https://t.co/yGx0d8LT2P
(PTI Photo) pic.twitter.com/xjKv1NB2dl
रांची की पिच से किसे मदद मिलेगी ये बड़ा सवाल है. यहां पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन इसके बाद स्पिनर्स हावी हो जाते हैं. यही वजह है कि टॉस जीतकर टीमें पहले बैटिंग करना पसंद करेगी. पिच को लेकर दावा किया जा रहा है कि यहां पहले दिन लंच से पहले तक तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है. इसके बाद स्पिन का जादू देखने को मिल सकता है, क्योंकि पिच के दूसरे छोर पर दरारें हैं, जहां से स्पिनर को टर्न मिल सकता है.
Ben Stokes gives his early thoughts on an "interesting" Ranchi pitch 👀https://t.co/T4Jp7RC1KA | #INDvENG pic.twitter.com/6TLYFhmRWt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 21, 2024
चौथा टेस्ट रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है, इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बढ़िया है. टीम ने यहां अब तक सिर्फ 2 टेस्ट ही खेले हैं, जिनमें से एक अपने नाम किया, जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा था. इन दोनों ही मैचों में टीम के कप्तान विराट कोहली थे.
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट हारने वाली टीम इंडिया ने दमदार वापसी की और पिछले दोनों मैचों में इंग्लिश टीम को बुरी तरह हराया. चौथा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का आराम दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि रांची में रोहित शर्मा 4 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं. जिनमें आर जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव शामिल हैं.