Akash Deep No Ball Drama: 'इसे कहते हैं खराब किस्मत', स्टंप उखाड़कर झूम रहे थे आकाश दीप, अंपायर ने दे दिया 'झटका'
IND vs ENG 4th Test, Akash Deep No Ball Drama: रांची टेस्ट में डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने टेस्ट करियर में नो गेंद पर विकेट निकाला. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को बैक टू बैक तीन झटके दिए.
IND vs ENG 4th Test, Akash Deep No Ball Drama: डेब्यू में आते ही धमाल मचा देना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ी बात होती है. हर प्लेयर चाहता है कि उसका पहला मैच 'ड्रीम डेब्यू' साबित हो. कुछ ऐसा ही आकाश दीप के साथ हुआ. रांची में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले आकाश ने अपने दूसरे ही ओवर में एक खतरनाक इनस्विंगर से इंग्लिश टीम के ओपनर जैक क्राउली का स्टंप उखाड़ दिया. वो पहला विकेट लेकर झूमने लगे, लेकिन इस बीच अंपायर ने उन्हें झटका दिया, जिसे बाद टीम खुशी मना रही टीम इंडिया के हाथ निराशा लगी, क्योंकि वो बॉल नो निकली. मैदान पर हुए इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो पहले दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. 42 ओवर डाले जा चुके हैं. इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. क्रीज पर जो रूट 91 गेंदों में 42 जबकि बेन फोक्स 14 रन पर नाबाद हैं. भारत के लिए आकाश दीप ने 3, रवींद्र जडेजा ने 1 और आर अश्विन ने एक विकेट निकाला है.
Also Read
- IND vs ENG 4th Test: रांची में अश्विन ने बनाया 'अनोखा' रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
- Model Tania Singh Suicide Case: तानिया-अभिषेक के बीच हुआ था ब्रेकअप? पुलिस को मिला नया क्लू, दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे
- IND vs ENG 4th Test: कौन हैं डेब्यूटेंट Akash Deep, जिन्होंने 29 मैचों में झटके 100 विकेट, 32 छक्के भी ठोके