IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रांची टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब है. यह मुकाबला आर अश्विन के लिए कई मायनों में खास रहा. उन्होंने एक दो नहीं बल्कि पूरे सात रिकार्ड अपने नाम किए. आर अश्विन ने दोनों पारियों में कुल 6 विकेट लिए और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.
टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा दफा 5 विकेट लेने के मामले में आर अश्विन ने अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. अश्विन ने अपने करियर के 99वें मैच में 35वीं बार 5 विकेट लिए. उनसे पहले अनिल कुंबले ने 132 मैचों में 35 बार 5 विकेट लिए थे.
आर अश्विन घर में 350 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 5वें बॉलर बने हैं. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (493), जेम्स एंडरसन (434), स्टुअर्ट ब्रॉड (398) और अनिल कुंबले (350) भी ये कमाल कर चुके हैं.