IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट जारी है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. वो 189 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 149 रन बनाकर नाबाद हैं. अपनी पारी में 7 छक्कों के दम पर उन्होंने एक बड़ा धमाका किया है. यशस्वी ने टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ते हुए 20 सिक्स पूरे कर लिए हैं.
खास बात ये है कि पुजारा जो कमाल 103 टेस्ट खेलकर नहीं कर पाए वो कारनामा यशस्वी जायसवाल ने अपने करियर के 7वें मैच में ही कर दिखाया है. पुजारा के नाम टेस्ट में 16 सिक्स हैं. अब जायसवाल 20 छक्कों के साथ उनसे आगे निकल गए हैं. ये वही यशस्वी हैं, जिन्हें टीम इंडिया में पुजारा की जगह ही लाया गया था. अपने डेब्यू मैच में शतक ठोकने वाला ये लड़का लंबी रेस का प्लेयर माना जा रहा है. वह बैक टू बैक रिकॉर्ड बना रहे हैं और अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत रहा है.
चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं. वो 103 टेस्ट खेल चुके हैं. पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 19 शतक, 3 दोहरे शथक और 35 फिफ्टी निकली हैं.
Three Test hundreds for Yashasvi Jaiswal, ALL three of them is a 150+ score 🔥 https://t.co/uNRzS8VZ65 | #INDvENG pic.twitter.com/LmomGjWCW2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2024
राजकोट में जारी टेस्ट को छोड़कर जायसवाल टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने 11 पारियों में 637 रन बनाए हैं. वो 2 शतक, 2 फिफ्टी और 1 दोहरा शतक जमा चुके हैं. उनका बैटिंग एवरेज 57.90 का है.
चेतेश्वर पुजारा ने अपने पूरे करियर में कुल 20 छक्के लगाए. 16 छक्के टेस्ट जबकि 4 छक्के आईपीएल में निकले. यह खिलाड़ी प्रॉपर क्रिकेटिंग शॉट के लिए पहचान रखता है. खेलने की विनम्र शैली पुजारा को दूसरे बल्लेबाजों से अलग बनाती है. उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दीवार कहा गया है. हालांकि अब पुजारा नेशनल टीम से बाहर हैं.
Heartbreak for Shubman Gill, but India are cruising 🤌https://t.co/uNRzS8VZ65 | #INDvENG pic.twitter.com/UP4hA7UogL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2024
दरअसल, इन दिनों पुजारा टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल था, जिसमें भारत को हार मिली थी. इसके बाद से ही पुजारा की टीम में वापसी नहीं हुई, उन्हें यशस्वी जायसवाल ने रिप्लेस कर दिया है.