IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में Yashasvi का हाहाकार, दोहरा शतक ठोक बना डाले ये 4 धांसू रिकार्ड
IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से कमाल किया और दोहरा शतक ठोक दिया. इस पारी के दम पर उन्होंने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है.

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में चल रहा है. चौथे दिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने कमाल करते हुए 230 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया है. जायसवाल के करियर की यह दूसरी डबल सेंचुरी है. इंग्लैंड के खिलाफ इस पारी में उन्होंने रिकॉर्ड 10 छक्के और 14 चौके लगाए हैं. इस पारी के दम पर टीम इंडिया की लीड 500 रनों के पार हो चुकी है. खास बात ये है कि 22 साल के यशस्वी ने एक साथ कई रिकॉर्ड बनाए और इतिहास रच दिया. वो 236 गेंदों में 214 रन बनाकर खेल रहे हैं.
1. टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
यशस्वी जयसवाल भारत के लिए टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने राजकोट में 12 छक्के उड़ाए और नवजोत सिद्धू का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. नवजोत सिद्धू ने साल श्रीलंका के खिलाफ साल 1994 में लखनऊ में 8 छक्के लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मयंक अग्रवाल का नाम है, जिन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेली गई पारी में 8 सिक्स मारे थे.
2. 29 पारियों में इंटरनेशल 50 छक्के
यशस्वी जायसवाल इंटरनेशल क्रिकेट में महज 29 इनिंग्स में 50 छक्के लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टोस्ट में जेम्स एंडरसन के खिलाफ लगातार तीन छक्के ठोककर यह उपलब्धित हासिल की.
3. 20 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी
बाएं हाथ के युवा यशस्वी जायसवाल ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 20 छक्के मारे हैं. ये कमाल इतिहास में उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था. उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ा है, जिन्होंने साल 2019 में अफ्रीकी टीम के खिलाफ 19 सिक्स जमाए थे.
4. भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के
20 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड 2024*
19 रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका 2019
14 हरभजन सिंह बनाम न्यूजीलैंड 2010
11 नवजोत सिद्धू बनाम श्रीलंका 1994
यशस्वी जायसवाल का क्रिकेट करियर
राजकोट में जारी टेस्ट को छोड़कर जायसवाल टीम इंडिया के लिए अब तक 6 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने 11 पारियों में 637 रन बनाए हैं. वो 2 शतक, 2 फिफ्टी और 1 दोहरा शतक जमा चुके हैं. उनका बैटिंग एवरेज 57.90 का है.
Also Read
- IND vs ENG 3rd Test: Pujara जो कमाल 103 टेस्ट में नहीं कर पाए वो यशस्वी ने महज 7 मैचों में कर दिखाया
- Cheteshwar Pujara Centruy: राजकोट में गरजा पुजारा का बल्ला, 63वीं सेंचुरी ठोक रचा इतिहास
- India vs England Live Score, 3rd Test Day 4: इंग्लैंड को मिला 557 रनों का टारगेट, यशस्वी का दोहरा शतक, सरफराज-गिल भी छाए