IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट भारत ने 434 रनों के बड़े अंतर से हराया और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की. खेल के चौथे दिन भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसमें युवा बैटर यशस्वी जायसवाल ने बड़ा योगदान दिया. उन्होंने दोनों पारियों में 224 रन बनाए. दूसरी पारी में उन्होंने करियर का दूसरा दोहरा शतक ठोका, जिसे देख हर कोई हैरान है. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी जायसवाल के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि यशस्वी जायसवाल इसी आक्रामक फॉर्म को जारी रखें. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी जायसवाल के बारे में कुछ भी नहीं बोलूंगा, क्योंकि हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. उसे खेलने दीजिये. वह अच्छा खेल रहा है और यह हमारे लिए अच्छा है. वह अच्छी फॉर्म में है, मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहूंगा.'
Rohit Sharma said - “I have spoken a lot about Yashasvi Jaiswal, in Vizag as well. I don’t want to talk too much about him, he has started his career on a high, I want him to continue doing, He’s brilliant player”. pic.twitter.com/N5lzJu9dJS
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 18, 2024
यशस्वी जायसवाल ने 214 रनों की पारी में 12 सिक्स लगाकर रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया. वे भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले प्लेयर तो बने ही, साथ ही एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 20 छक्के ठोक चुके हैं. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ा. रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में एक सीरीज में 19 छक्के जमाए थे, लेकिन अब जायसवाल के नाम 20 छक्के हो चुके हैं.
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही धमाल मचा दिया है. वो बैक टू बैक यादगार पारियां खेल रहे हैं. अभी तक जायसवाल ने सिर्फ 7 टेस्ट खेले हैं और 71.75 की औसत से 861 रन बनाए हैं. वे 2 डबल सेंचुरी, 3 सेंचुरी और 2 अर्धशतक ठोक चुके हैं. उनके बल्ले से 90 चौके और 25 छक्के निकले हैं. इस खिलाड़ी का स्ट्राईक रेट 68.99 है. ये रिकॉर्ड बता रहे हैं कि जायसवाल लंबी रेस के खिलाड़ी बन सकते हैं.
टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 434 रनों के बड़ी जीत दर्ज की. यह मुकाबला राजकोट में खेला गया, जिसमें भारत ने इंग्लैंड के सामने 557 रनों का बड़ा टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए अंग्रेज 122 रनों पर आलआउट हो गए.