IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए हैं. शुरुआती 3 विकेट 33 रनों पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 204 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. रोहित शर्मा और जडेजा ने शतक लगाए. पहले दिन कुछ खास रिकॉर्ड भी बने हैं. चलिए उन पर नजर डाल लेते हैं.
रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी में 3 सिक्स लगाए. इस तरह वे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कैप्टन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 590 छक्के हो चुके हैं.
Rohit is closing in on Sehwag's sixes tally 💥 pic.twitter.com/3gDhMmW5tU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 15, 2024
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शतक के मामले में रोहित ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की बराबरी कर ली है. यह दोनों WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं. दोनों ने 12-12 सेंचुरी जमाई हैं.
रोहित शर्मा बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम 212 छक्के हो गए हैं. इस मामले में रोहित ने धोनी को पछाड़ा, जिनके नाम 211 सिक्स थे.
रोहित शर्मा भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे कर दिया है. धोनी के टेस्ट में 78 सिक्स है, जबकि अब रोहित के 80 सिक्स हो गए हैं. नंबर एक पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने टेस्ट में 90 सिक्स लगाए हैं.
बाएं हाथ के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजकोट के मैदान पर शतक ठोका और टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे किए. जिसके दम पर वे कपिल देव और आर अश्विन के बाद 3000 टेस्ट रन बनाने वाले और इसके साथ 250+ विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. जडेजा का यह 70वां टेस्ट है, उनकी गिनती स्टार आलराउंडर्स में होती है.
Ravindra Jadeja, a star with bat and ball ✨ #INDvENG pic.twitter.com/NAAvwAULLX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 15, 2024
स्टोक्स टेस्ट इँग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का 100वां टेस्ट है. वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के 16वें खिलाड़ी बने हैं. स्टोक्स के इस रिकॉर्ड के दम पर इंग्लैंड इस सूची में ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर टॉप पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया के 15 क्रिकेटरों ने 100 टेस्ट पूरे किए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर भारत है, जिसके 13 प्लेयर्स ने 100 टेस्ट खेले हैं.
राजकोट टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने शुभमन गिल का खास रिकॉर्ड तोड़ा. गिल ने जब डेब्यू किया था तो उनका औसत 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 68.78 का था, जबकि सरफराज का औसत उनसे बेहतर रहा. सरफराज ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की औसत से 4900 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें एक तिहरा शतक सहित 14 शतक शामिल हैं.