IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. पहले दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए थे, फिर दूसरे दिन 119 रन जोड़े. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 जबकि रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाकर शतक जमाए.
राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत के शुरुआती तीन विकेट 33 रनों पर गिर गए थे, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को संभाला और बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 200 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई. राजकोट में डेब्यू करने वाले इस मुकाबले को सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने यादगार बनाया. सरफराज ने 62 जबकि जुरेल ने 48 रनों की इंपेक्ट फुल इनिंग खेलकर टीम इंडिया को 400 रनों का आंकड़ा पार कराने में बड़ा योगदान दिया. आर अश्विन ने 37 जबकि आखिर में जसप्रीत बुमराह ने 26 रनों की पारी खेली.
Mark Wood justifies his selection with a good showing on a batting-friendly surface #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 16, 2024
▶️ https://t.co/uNRzS8Vrgx pic.twitter.com/5af9p1Oj95
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट मार्क वुड ने निकाले. उन्होंने तीन बैटर्स को आउट किया. रेहान अहमद ने 2 विकेट लिए. एक-एक सफलता जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को मिली है. एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.
JASPRIT BUMRAH SHOW WITH BAT. 🔥👌pic.twitter.com/PiM3aM31dh
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2024
Dropped! Ollie Pope puts down Jurel at midwicket - it came at him fast but was a regulation chance #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 16, 2024
Dhruv Jurel on debut against a 146kmph delivery. 🔥pic.twitter.com/cw1elR4h0V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 16, 2024
टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें जो रूट ने कॉट & बोल्ड किया. अब सबकी नजर डेब्यू कर रहे ध्रुव पर है.
रवींद्र जडेजा का यह घरेलू मैदान भी है. जडेजा दोहरा शतक बनाने की सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे, क्योंकि वो पूरी तरह से सेट हैं और पिच का भी उन्हें पता चल चुका है. जडेजा के साथ कुलदीप यादव क्रीज पर हैं. अभी ध्रुव जुरेल का आना बाकी है, वह भी डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे.
Sarfaraz Khan spiced up a solid day for India after centuries by Rohit Sharma and Ravindra Jadeja #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 15, 2024
▶️ https://t.co/uNRzS8Vrgx pic.twitter.com/ReqGqTrKEM
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन