menu-icon
India Daily

IND vs ENG 3rd Test, Day 2 Live: रोहित-जडेजा के शतक, सरफराज-जुरेल ने जीता दिल, पहली पारी में भारत ने बनाए 445 रन

IND vs ENG 3rd Test: 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में चल रहा है. भारत ने पहली पारी में कमाल की बैटिंग की और 445 रन बनाए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jurel News

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए हैं. पहले दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए थे, फिर दूसरे दिन 119 रन जोड़े. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 जबकि रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाकर शतक जमाए. 

राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत के शुरुआती तीन विकेट 33 रनों पर गिर गए थे, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ पारी को संभाला और बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच 200 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई. राजकोट में डेब्यू करने वाले इस मुकाबले को सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने यादगार बनाया. सरफराज ने 62 जबकि जुरेल ने 48 रनों की इंपेक्ट फुल इनिंग खेलकर टीम इंडिया को 400 रनों का आंकड़ा पार कराने में बड़ा योगदान दिया. आर अश्विन ने 37 जबकि आखिर में जसप्रीत बुमराह ने 26 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड के लिए वुड ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट मार्क वुड ने निकाले. उन्होंने तीन बैटर्स को आउट किया.  रेहान अहमद ने 2 विकेट लिए. एक-एक सफलता जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को मिली है. एक खिलाड़ी रन आउट हुआ.

दूसरे दिन का लाइव अपडेट नीचे पढ़िए...

  1. भारत के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान के बाद ध्रुव जुरेल ने बढ़िया बैटिंग की. हालांकि वे फिफ्टी पूर करने से चूक गए. जुरेल ने 46 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर टीम इंडिया ने 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है.
  2. ध्रुव 31 जबकि आर अश्विन 25 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. ध्रुव का यह डेब्यू मैच, जिसे वह यादागार बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं. 

 

कुलदीप-जडेजा आउट, अब ध्रुव पर सबकी नजर

टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें जो रूट ने कॉट & बोल्ड किया. अब सबकी नजर डेब्यू कर रहे ध्रुव पर है.

रवींद्र जडेजा का यह घरेलू मैदान भी है. जडेजा दोहरा शतक बनाने की सोच के साथ मैदान पर उतरेंगे, क्योंकि वो पूरी तरह से सेट हैं और पिच का भी उन्हें पता चल चुका है. जडेजा के साथ कुलदीप यादव क्रीज पर हैं. अभी ध्रुव जुरेल का आना बाकी है, वह भी डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे. 

पहले दिन मैच के कुछ बड़े प्वाइंट्स

  1. रोहित शर्मा ने 196 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले. 
  2. रवींद्र जडेजा पहले दिन 110 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 212 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
  3. डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने 66 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, वे रन आउट हुए. 
  4. यशस्वी ने 10 रन बनाए, शुभमन गिल खाता नहीं खोल पाए, रजत पाटीदार 5 रन बनाकर आउट हुए.
  5. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 जबकि  टॉम हार्टले ने 1 विकेट निकाला.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन