IND vs ENG: रवि शास्त्री ने इंग्लैंड पर उठाए सवाल तो बचाव में उतरे जोस बटलर, बोले- मैं उनकी किसी भी...'
IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड की 3-0 की हार के बाद, कप्तान जोस बटलर ने रवि शास्त्री के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के प्रशिक्षण पर सवाल उठाए थे. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि इंग्लैंड ने अपनी पूरी यात्रा के दौरान केवल एक नेट सत्र ही किया, जबकि इस दौरे में पांच टी20 और तीन वनडे मैच शामिल थे.
IND vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड की 3-0 की हार के बाद, कप्तान जोस बटलर ने रवि शास्त्री के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के प्रशिक्षण पर सवाल उठाए थे. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा था कि इंग्लैंड ने अपनी पूरी यात्रा के दौरान केवल एक नेट सत्र ही किया, जबकि इस दौरे में पांच टी20 और तीन वनडे मैच शामिल थे. हालांकि, बटलर ने शास्त्री के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त प्रशिक्षण लिया था और इस लंबी यात्रा के दौरान कई तरह की तैयारी की थी.
जोस बटलर ने रवि शास्त्री को दिया करारा जवाब
बटलर ने शास्त्री के आरोप पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह सही है. यह एक लंबा दौरा रहा है, जिसमें काफी यात्रा के दिन रहे हैं. कुछ समय हम ट्रेनिंग नहीं कर पाए, लेकिन हमने पूरे दौरे के दौरान अच्छा प्रशिक्षण लिया है. हम हमेशा अच्छा माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसे आलसी माहौल या प्रयास की कमी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. हमारे खिलाड़ी प्रदर्शन करने के लिए बेहद इच्छुक हैं."
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के लिए बड़ी समस्या
यह 3-0 की हार इंग्लैंड के लिए लगातार चौथी वनडे सीरीज हार थी, जो 2023 के विश्व कप के बाद आई है. हालांकि, बटलर का मानना है कि इस हार से उनकी टीम का आत्मविश्वास प्रभावित नहीं होगा, और वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर आशान्वित हैं. बटलर ने कहा, "हम चाहते हैं कि परिणाम आत्मविश्वास बढ़ाएं और मैच जीतें. हारने से कहीं बेहतर होता है जीतना. पाकिस्तान में हम एक अच्छे विपक्षी का सामना करने जा रहे हैं, जो अपने घरेलू हालात में बहुत मजबूत टीम है."
स्पिन खेलने पर बटलर का विचार
इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करती हुई दिखाई दी. आठ मैचों में इंग्लैंड के 78 में से 42 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए. हालांकि, बटलर को इस बारे में कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, "कोई चिंता नहीं है. हमें बस अपनी स्पिन खेलने की क्षमता पर विश्वास रखना होगा. हमारे पास सभी प्रकार के शॉट्स हैं और जो रूट शायद दुनिया के सबसे अच्छे स्पिन खिलाड़ियों में से एक हैं."
Also Read
- केएल राहुल या ऋषभ पंत! चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब
- PAK vs SA: पाकिस्तानी फील्डर ने मैदान में लपका ऐसा शानदार कैच, दर्शकों को आई जोंटी रोड्स की याद, देखें वीडियो
- ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम नहीं खेलेगी अभ्यास मैच, BCCI ने इस वजह से लिया फैसला