menu-icon
India Daily

IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह मे हरी पट्टी बांध खेल रहे मैच, जानिए क्या है इसका मतलब

भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ पहल का समर्थन करने के लिए बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बांह पर हरे रंग की पट्टी बांधकर मैदान पर उतरीं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IND Vs ENG
Courtesy: Pinterest

IND Vs ENG: क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि समाज पर गहरा प्रभाव डालने वाला मंच भी है. इसी का उदाहरण बुधवार को खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में देखने को मिला, जब भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों ने 'अंग दान करें, जीवन बचाएं' अभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए हरी पट्टी बांधकर मैदान में प्रवेश किया.

इस पहल का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा किया गया, जिससे अंग दान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके.

क्रिकेट के मंच से जागरूकता फैलाने की पहल 

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि क्रिकेट केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को प्रेरित करने का एक प्रभावशाली जरिया भी है. भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस सामाजिक मुद्दे को समर्थन देकर यह संदेश दिया कि अंग दान के प्रति लोगों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए.

हरी पट्टी का प्रतीकात्मक महत्व

मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों ने अपनी बांहों पर हरी पट्टी बांधी, जो अंग दान की जागरूकता का प्रतीक मानी जाती है. यह पट्टी दर्शाती है कि कोई भी व्यक्ति अपने अंग दान के संकल्प से किसी जरूरतमंद को नया जीवन देने में मदद कर सकता है.

भारत में अंग दान की स्थिति 

भारत में हर साल हजारों मरीज अंग प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा में अपनी जान गंवा देते हैं. अंग दान करने वालों की संख्या बेहद कम होने के कारण कई जरूरतमंद लोगों को समय पर अंग उपलब्ध नहीं हो पाते. इस स्थिति को सुधारने के लिए बीसीसीआई जैसे प्रभावशाली संगठनों का समर्थन अत्यंत आवश्यक है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य के प्रति प्रेरित हो सकें. 

खिलाड़ियों ने दिया प्रेरणादायक संदेश

मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने खिलाड़ियों के इस सराहनीय कदम की सराहना की. क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल के जरिए जब कोई सामाजिक संदेश दिया जाता है, तो वह लाखों-करोड़ों लोगों तक आसानी से पहुंचता है. खिलाड़ियों की यह पहल निश्चित रूप से अंग दान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करेगी. 

भारत और इंग्लैंड की टीमों ने अंग दान जागरूकता अभियान में शामिल होकर यह दर्शाया कि खेल जगत भी सामाजिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. यदि अधिक से अधिक लोग इस पहल से जुड़ें, तो कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है.