menu-icon
India Daily

IND vs ENG: एक ही दिन की पारी में जायसवाल ने बनाए 'यशस्वी' रिकॉर्ड 

Yashasvi Jaiswal: भारत के उदीयमान बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन रिकॉर्ड बनाए. आइए देखते हैं क्या कहती है जायसवाल की 179 रनों की पारी.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Yashasvi Jaiswal

हाइलाइट्स

  • यशस्वी जायसवाल की शानदारी पारी ने भारत को बचाया
  • युवा बल्लेबाज दूसरे दिन दोहरे शतक की ओर देखेगा

India vs England: भारतीय टीम को लंबे समय बाद एक खिलाड़ी मिला है. बाएं हाथ का ओपनर. नाम है यशस्वी जायसवाल. जैसा नाम वैसा काम. इस खिलाड़ी ने देखते ही देखते शुभमन गिल से टेस्ट ओपनिंग छीन ली. काबिलियत ऐसी है कि किसी भी दिन विपक्षी की कमर तोड़ सकते हैं. 2 फरवरी को एक ऐसा ही दिन था. 

पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खब्बू भारतीय

आज जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को चारों कोनों घुमाते हुए नाबाद 179 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन वे दोहरे शतक की ओर देखना चाहेंगे. उनके नाम पहले ही एक टेस्ट शतक था. फिलहाल उनका स्ट्राइक रेट 70 का है. छक्के के साथ उन्होंने शतक पूरा किया था. वे निडर है निर्मम हैं. 

इसी वजह से जायसवाल धवन के बाद दूसरे ही खब्बू भारतीय बने हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में पहले दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. धवन ने एक दिन में 190 रन बनाए थे. तब 2017 में गाले में श्रीलंका से सामना था. 

सहवाग टॉप पर

इस मामले में टॉप पर दाएं हाथ का बल्लेबाज है. अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग. सहवाग ने मुल्तान में 2004  में पाकिस्तान के खिलाफ एक दिन में 228 रनों की पारी खेली थी. वसीम जाफर भी 2007 में 192 रन बना चुके हैं. विपक्षी एक बार फिर से पाकिस्तान ही था. 

एक दिन का ओवरऑल रिकॉर्ड भी जानिए

बात करते हैं इंग्लैंड की. जायसवाल इस टीम के खिलाफ एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने में नंबर तीन पर हैं. एक पर करुण नायर हैं जिन्होंने 2016 में चेन्नई में 232 रनों की पारी खेली थी. गावस्कर भी जायसवाल की तरह एक बार 179 रनों की पारी खेल चुके के हैं. अजहरुद्दीन ने भी 175 रनों की पारी खेली थी.

कुल मिलाकर भारत 93 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बना चुका है. जायसवाल को एक साथ देने वाला चाहिए. अश्विन जुझारू हैं. वे 5 रन बनाकर टिके हैं. दोनों के बीच कल सुबह के सत्र में एक अच्छी साझेदारी भारत और जायसवाल को आगे बढ़ाएगी. एक दोहरा शतक देश को दोहरी खुशी देगा.