India vs England: हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया से विजाग में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीदें की जा रही हैं. लेकिन भारत पहला मैच अपनी ही ताकत पर हार गया था. पिच ने चौथी पारी में जो टर्न लिया उसका जवाब मेजबानों के पास नहीं था.
क्रिकेट प्रेमियों को कुल मिलाकर ये पिच बढ़िया लगी. लेकिन अब ये भी डर सता रहा है कि रैंक टर्नर पर टीम के साथ क्या होगा. क्या बैजबॉल प्लस रैंक टर्नर मिलकर रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगले चार टेस्ट मैचों में गंभीर चुनौती तो पेश नहीं करेंगे. ऐसे में सबकी नजरें विजाग की पिच पर टिकी हैं.
यहां 2 फरवरी को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. पिच का पहला लुक भी सोशल मीडिया पर आउट हो गया है. ऐसा माना जा रहा है पिच रैंक टर्नर साबित होगी. रैंक टर्नर भयंकर तरह से टर्न करती है और पहले ही दिन से पिच पर स्पिनरों का भौकाल देखने के लिए मिल सकता है.
तस्वीर जो सामने आ रही है उसके मुताबिक पिच लाइट ब्राउन टैक्सचर के साथ है जहां पर पहले ही दिन स्पिनरों का बोलबाला होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है.
First glimpse of Vizag wicket -
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) January 31, 2024
Low turner 👀 ? #INDvsENG
📷 will pic.twitter.com/jyhML7jmCe
ये भी ध्यान देना जरूरी है कि पिच पर स्पिन के अनुकूल हालतों को बनाने के लिए लगातार धूप के भी दर्शन होने जरूरी हैं. धूप की विजाग में कोई कमी नहीं हैं. इंग्लैंड के स्पिनरों ने जिस तरह से पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई है उससे उनके हौसले बुलंद होंगे. इस पिच को देखने के लिए स्टोक्स एंड कंपनी खुश ही होगी.