menu-icon
India Daily

IND vs ENG: मैकुलम के ऑल स्पिन अटैक को लगा बड़ा झटका, विजाग टेस्ट में नहीं खेल पाएगा ये स्टार इंग्लिश स्पिनर!

India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ब्रैडन मैकुलम का विजाग टेस्ट मैच में ऑल स्पिन अटैक उतारने का प्लान ठप पड़ गया है. टीम का स्टार स्पिनर समय रहते दूसरे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं हो पाएगा.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
England Cricket Team

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड के ऑल स्पिन अटैक की अवधारणा को लगा झटका
  • टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगा स्टार स्पिनर

England Cricket Team: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का दूसरे टेस्ट मैच में स्पिन अटैक को मजबूत करने का इरादा एक अहम स्पिनर की चोट से मुश्किल में पड़ने जा रहा है. जैक लीच टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हैं लेकिन वे चोटिल हैं और 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में शुरू होने जा रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले फिट नहीं हो पाए हैं.

जैक लीच करेंगे मैच को मिस

ये खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच को मिस करेगा. लीच ने विजाग टेस्ट के लिए नेट सेशन के दौरान बुधवार को प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया है. वे बाएं घुटने की चोट के चलते मेडिकल टीम के साथ बने हुए हैं. 

ऐसे में इंग्लैंड का दूसरे टेस्ट मैच में ऑल-स्पिन अटैक को उतारने का मंसूबा विफल हो सकता है. लीच को हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन ये चोट लगी थी. हालांकि स्पिनर द्वारा इस गेम में लगातार बने रहने का नतीजा ये हुआ कि चोट और भी ज्यादा बढ़ गई.

इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका

लीच का समय पर ना फिट होना ब्रैडन मैकुलम एंड कंपनी के लिए बड़ा झटका है, जो विजाग में ऑल स्पिन अटैक उतारने का प्लान कर रहे थे. 

लीच के मिस करने के बाद युवा स्पिनर शोएब बशीर को दूसरे टेस्ट मैच में पहली दफा टेस्ट कैप मिल सकती है. 

लीच की चोट का मामला इसलिए बड़ा हो गया है क्योंकि मैकुलम ने संकेत दिए थे कि एक ऑल स्पिन अटैक उतारा जा सकता है. ये एक बड़ा फैसला था जो शायद अब ना लिया जा सके. 

मार्क वुड खेलेंगे या जेम्स एंडरसन?

मैकुलम ने SENZ रेडियो से बात करते हुए कहा था, "अगर विकेट पर टर्न मिलता है तो हम सभी स्पिनरों को उतारने से पीछे नहीं हटेंगे."

अब ये देखना अहम देखा कि मेहमान मार्क वुड के साथ जाते हैं या फिर अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को लेकर आते हैं जिन्होंने पहला टेस्ट मैच मिस किया था.