menu-icon
India Daily

IND vs ENG, 2nd ODI: विराट की वापसी, श्रेयस अय्यर होंगे बाहर! जानें दूसरे वनडे मैच में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवेन

IND vs ENG, 2nd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है. ऐस में कोहली की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर या फिर यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Virat Kohli Shreyas Iyer
Courtesy: X

IND vs ENG, 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला आज (9 फरवरी) को खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और पहले मैच की तरह ही इस मुकाबले में अंग्रेजों को पटकने के लिए रोहित शर्मा की सेना पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी. ऐसे में अब टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवेन में बदलाव करती हुई दिखाई दे रही है. पहले मैच में जीत के बाद भी भारत को अपनी अंतिम ग्यारह में बदलाव करना पड़ेगा.

चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेले थे विराट कोहली 

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान कोहली को घुटने की चोट की समस्या का करना पड़ा था. इसकी वजह से वे पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे लेकिन दूसरे मैच में वे वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं. कोहली के स्थान पिछले मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी.

श्रेयस अय्यर को पहले वनडे से किया जा सकता था बाहर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने बेहतरीन पारी खेलने के बाद इस बात का खुलासा किया था कि पहले मैच से उन्हें बाहर किया जा रहा था लेकिन कोहली की चोट की वजह से इस उन्हें खेलने का मौका मिला.

श्रेयस अय्यर या फिर यशस्वी जायसवाल में कौन होगा बाहर

अगर पहले मुकाबले को लेकर टीम मैनेजमेंट की सोच देखें, तो श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर जायसवाल को मौका दे सकते हैं. हालांकि, अय्यर की शानदार पारी के बाद उन्हें बाहर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवेन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा.