Varun Chakaravarthy ODI Debut: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को दूसरे वनडे मैच के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला है. चक्रवर्ती ने पिछले कुछ समय से टी-20 फॉर्मेट में लागतार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है.
इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला है. चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया है. चक्रवर्ती को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कैप थमाई.
दरअसल, जब वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ था, तो उस समय उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि, जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद चक्रवर्ती को टीम का हिस्सा बनाया गया और दूसरे मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है.
Debut 🧢 ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Varun Chakaravarthy will make his first appearance for #TeamIndia in an ODI ✨
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/TRah0L7gh9
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही समाप्त हुई टी-20 सीरीज में वरूण चक्रवर्ती ने शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने इस सीरीज में 5 मुकाबलों में 14 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी प्राप्त किया.
वरूण चक्रवर्ती के लिस्ट ए करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अधिक मुकाबले नहीं खेले हैं लेकिन अब तक खेले गए मैचों शानदार प्रदर्शन किया है. स्टार स्पिनर ने अब तक 23 मैच खेलते हुए 59 विकेट अपने नाम किए हैं.