IND vs ENG 2ND ODI:भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी को चौंका दिया. रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में गिल ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का जबरदस्त कैच पकड़ा. उनके इस कैच ने हैरी ब्रूक (52 गेंदों पर 31 रन) और जो रूट की 66 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया और भारत को तीसरी सफलता दिलाने में काम्याबीओ हासिल की.
हैरी ब्रूक, जो इस दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए थे, क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, 30वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने हर्षित राणा की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चकमा खा गए। गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर ऊंची गई और मिड-ऑफ पर खड़े गिल ने तेजी से दौड़ते हुए एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया.
Partnership broken in style!
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
An excellent running catch by Vice-captain Shubman Gill 🔥🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/tbtNEu1l0V
गिल के कैच से टूटी इंग्लैंड की साझेदारी
गिल ने न केवल गेंद पर अपनी नज़र बनाए रखी, बल्कि डाइव लगाकर शानदार तरीके से कैच लपका। उनका यह प्रयास इतना शानदार था कि स्टेडियम में मौजूद दर्शक रोमांचित हो गए और उनका जोश दोगुना हो गया।
पहले वनडे में भी देखने को मिली थी बेहतरीन फील्डिंग
इससे पहले, पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल ने भी स्क्वायर लेग पर शानदार दौड़ते हुए बेन डकेट का कैच लपका था, जिससे हर्षित राणा को अपने डेब्यू मैच में पहला विकेट मिला था.
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में एक बार फिर शानदार शुरुआत की. फिलिप साल्ट (29 गेंदों पर 26 रन) और बेन डकेट (56 गेंदों पर 65 रन) ने पहले विकेट के लिए 66 गेंदों में 81 रन जोड़े. डेब्यूटेंट वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर में ही भारत को सफलता दिलाई, जब साल्ट ने रवींद्र जडेजा के हाथों मिड-ऑन पर कैच थमा दिया. इसके बाद बेन डकेट भी 65 रन बनाकर जडेजा के शिकार बने, जबकि जो रूट ने 40वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। 40 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 230/4 था, जहां रूट (56) और लियाम लिविंगस्टोन (6) क्रीज पर टिके हुए थे.