IND vs ENG 2ND ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को फ्लड लाइट की खराबी के कारण बार-बार रोकना पड़ा.
कटक के बाराबती स्टेडियम में हो रहे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में सिर्फ नौ मिनट के भीतर तीन बार लाइट चली गई, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की नाराजगी
मैच में बार-बार बाधा आने से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खासे नाराज नजर आए. दोनों खिलाड़ियों को बार-बार मैदान से वापस लौटना पड़ा, जिससे उनकी लय बिगड़ गई.
कैसे और कब-कब गई लाइट?
6:13 बजे – पहली बार फ्लड लाइट फेल हुई और खेल रोक दिया गया.
6:16 बजे – लाइट बहाल हुई और मैच फिर शुरू हुआ.
6:17 बजे – दूसरी बार लाइट चली गई, जिससे खेल दोबारा बाधित हुआ.
6:19 बजे – लाइट दोबारा आई और मैच फिर से शुरू किया गया.
6:21 बजे – तीसरी बार लाइट गुल हुई, जिससे मैच को फिर से रोकना पड़ा.
लगातार हो रही इस तकनीकी गड़बड़ी से मैदान पर मौजूद खिलाड़ी, अंपायर और दर्शक असहज हो गए. इस घटना के बाद स्टेडियम प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं.