menu-icon
India Daily

IND vs ENG 1st Test: कौन है 6 फीट 4 इंच लंबा ये स्पिनर, जो तोड़ सकता है Team India की कमर

IND vs ENG 1st Test: टॉम हार्टले की उम्र 24 साल है. वह बाएं हाथ के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं, जो भारतीय पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Tom Hartley

हाइलाइट्स

  • टॉम हार्टले की कद काठी अच्छी खासी है. उनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है.
  • हार्टले के पिता बिल हार्टले ऑस्ट्रेलिया के बड़े धावक रहे.

IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड टीम भारतीय दौरे पर है. यहां उसे 5 टेस्ट खेलना है. पहला मुकाबला हैदराबाद में चल रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है. इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स ने एक अनजान स्पिनर का डेब्यू कराया है. जिसका नाम टॉम हार्टले है, इस स्पिनर को दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला है. खास बात ये है कि हर्टले को इंग्लैंड का अक्षर पटेल कहा जा रहा है. आइए इस खिलाड़ी के बारे में नीचे विस्तार से जान लेते हैं.

कौन हैं टॉम हार्टले?

टॉम हार्टले की उम्र 24 साल है. वह बाएं हाथ के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं. हर्टले के लिए यह दौरा बहुत अहम है. 20 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके इस गेंदबाज ने 40 शिकार किए हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में 82 टी20 में उनके नाम 68 विकेट हैं. कहा जा रहा है कि हार्टले भारत की टर्निंग पिचों पर घातक साबित हो सकते हैं, उन्हें यहां की पिचें रास आने वाली हैं. 

पिता धावक रहे, 6 फीट 4 इंच लंबाई वाले हार्टले क्रिकेटर बन गए

टॉम हार्टले की कद काठी अच्छी खासी है. उनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है. जिसका उन्हें स्पिन गेंदबाजी में फायदा भी मिलता है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लंकाशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. हार्टले के पिता बिल हार्टले ऑस्ट्रेलिया के बड़े धावक रहे. उन्होंने 1974 में हुए यूरोपियन चैंपियनशिप की 400 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था. 

भारतीय पिचों को लेकर क्या सोचते हैं टॉम हार्टले

कुछ दिनों पहले बाएं हाथ के क्रिकेटर टॉम हार्टले ने एक इंटव्यू में भारतीय पिचों को लेकर कहा 'मैं केवल एक बार भारत गया हूं, लेकिन पिचें आपको अच्छा करने में मदद करती हैं. आपको फ्लाइट या उछाल या इस तरह की किसी भी चीज के बारे में सोचने की भी आवश्यकता नहीं होती. आप बस पिच को काम करने दें. काउंटी क्रिकेट में पिचें बहुत सपाट होती हैं, इसलिए स्पिनरों को अपनी बुद्धि का थोड़ा अधिक उपयोग करना पड़ता है, जबकि भारत में ऐसा नहीं है.'

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 इस तरह है

 बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉल, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जैक लीच.