IND vs ENG: कहते हैं कि लगातार की गई मेहनत एक दिन सफल जरूर होती है. इस बार यह कहावत मध्य प्रदेश के उस खिलाड़ी के साथ सच साबित हुई है, जो लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल की बैटिंग कर रहा था. अब उसे इंडिया की टेस्ट टीम में अचानक एंट्री मिली है. 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली के बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम में जोड़ा गया है.
रजत पाटीदार हैदराबाद पहुंचकर टीम से जुड़ चुके हैं. विराट के बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा और सरफराज खान को टीम में एंट्री मिल सकती है, लेकिन इनके बीच रजत ने बाजी मार ली बीसीसीआई ने पाटीदार को तरजीह दी, जिनका हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है.
Rajat Patidar has replaced Virat Kohli for the first two Tests against England. (Cricbuzz). pic.twitter.com/3o4ndoSqb9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2024
रजत पाटीदार इन दिनों बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में सेंचुरी लगाते हुए 111 रनों की पारी खेली थी. फिर लायंस के खिलाफ ही अहमदाबाद में 151 रनों की पारी खेली. ये पारी उस वक्त आई थी, जब टीम के सभी बैटर फ्लॉप हो गए थे, लेकिन रजत ने एक छोर संभाले रखा और इंग्लिश गेंदबाजों की खूब पिटाई की.
Rajat Patidar replaces Virat Kohli in the first 2 Tests against England.
— Kevin (@imkevin149) January 24, 2024
It's time for him to announce himself in world cricket. ❤️❤️ pic.twitter.com/SN38cgwkVM
रजत पाटीदार एमपी के इंदौर से आते हैं. आईपीएल में वह आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. दाएं हाथ से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. उनके पास शानदार टैक्निक है. वह भारत के लिए एक वनडे खेल चुके हैं.
रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की शानदार औसत के साथ 4000 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 58 मैचों में उन्होंने 1985 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बैट से 12 सेंचुरी निकली हैं.
दरअसल, विराट कोहली ने पर्सनल रीजन की वजह से ब्रेक मांगा है. 22 जनवरी को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वह निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले रहे हैं. विराट ने कप्तान, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया था.