menu-icon
India Daily

IND vs ENG: ना पुजारा, ना सरफराज, Kohli का रिप्लेसमेंट बना ये खिलाड़ी, कुछ दिन पहले ही ठोके थे 2 शतक

IND vs ENG: विराट कोहली पहले 2 टेस्ट नहीं खेलेंगे. उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका मिला है. उन्होंने हाल में 2 सेंचुरी जमाई थीं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs ENG

हाइलाइट्स

  • रजत पाटीदार हैदराबाद पहुंचकर टीम से जुड़ चुके हैं.
  • रजत पाटीदार इन दिनों बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल में 2 शतक जमाए थे.

IND vs ENG: कहते हैं कि लगातार की गई मेहनत एक दिन सफल जरूर होती है. इस बार यह कहावत मध्य प्रदेश के उस खिलाड़ी के साथ सच साबित हुई है, जो लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में कमाल की बैटिंग कर रहा था. अब उसे इंडिया की टेस्ट टीम में अचानक एंट्री मिली है. 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली के बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम में जोड़ा गया है. 

टीम से जुड़े रजत पाटीदार

रजत पाटीदार हैदराबाद पहुंचकर टीम से जुड़ चुके हैं. विराट के बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा और सरफराज खान को टीम में एंट्री मिल सकती है, लेकिन इनके बीच रजत ने बाजी मार ली बीसीसीआई ने पाटीदार को तरजीह दी, जिनका हालिया फॉर्म भी जबरदस्त है.

रजत पाटीदार ने हाल में लगाए हैं 2 शतक

रजत पाटीदार इन दिनों बढ़िया फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में सेंचुरी लगाते हुए 111 रनों की पारी खेली थी. फिर लायंस के खिलाफ ही अहमदाबाद में 151 रनों की पारी खेली. ये पारी उस वक्त आई थी, जब टीम के सभी बैटर फ्लॉप हो गए थे, लेकिन रजत ने एक छोर संभाले रखा और इंग्लिश गेंदबाजों की खूब पिटाई की. 

कौन हैं रजत पाटीदार

रजत पाटीदार एमपी के इंदौर से आते हैं. आईपीएल में वह आरसीबी टीम का हिस्सा हैं. दाएं हाथ से मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. उनके पास शानदार टैक्निक है. वह भारत के लिए एक वनडे खेल चुके हैं.

फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार

रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की शानदार औसत के साथ 4000 रन बनाए हैं. लिस्ट ए के 58 मैचों में उन्होंने 1985 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बैट से 12 सेंचुरी निकली हैं.

विराट ने क्यों लिया था आराम

दरअसल, विराट कोहली ने पर्सनल रीजन की वजह से ब्रेक मांगा है. 22 जनवरी को बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि वह निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले रहे हैं. विराट ने कप्तान, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से बात करने के बाद ही यह फैसला लिया था.