IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पहला टेस्ट चल रहा है. दूसरी पारी में चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 420 रनों पर आलआउट हो गई है. ओली पोप की 196 रनों की शानदार पारी के चलते इंग्लैंड ने भारत के सामने 230 रनों का टारगेट सेट किया है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार बैटर ओली पोप ने 278 गेंद पर 196 रन बनाए और टीम इंडिया के गेंदबाजों को पस्त कर दिया. इस पारी के दम पर उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया और पाकिस्तान के पूर्व बैटर सईद अनवर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
ओली पोप अब भारतीय सरजमीं पर दूसरी पारी में सबसे बड़ी पारी खलने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 196 रन बनाते ही सईद अनवर को पछाड़ा, जिन्होंने 1199 में कोलकाता के मैदान पर 188 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
Jasprit Bumrah denies Ollie Pope an epic double 💔
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 28, 2024
Stand and applaud one of the all-time great Test knocks in India 👏https://t.co/WzuwYpQAGX | #INDvENG pic.twitter.com/psRSaKqc2c
इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर नंबर एक पर काबिज हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट की दूसरी पारी में सबसे बड़ी 232* रनों की पारी खेली थी. उन्होंने साल 2000 में नागपुर के मैदान पर यह कमाल किया था.
232* रन, एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) नागपुर 2000
225 रन, ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) हैदराबाद 2010
198 रन, गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) कानपुर 1958
196 रन, ओली पोप (इंग्लैंड) हैदराबाद 2024
188* रन, सईद अनवर (पाकिस्तान) कोलकाता 1999