IND vs ENG 1st Test 2024: आज से हैदराबाद में पहला टेस्ट, घर में 11 साल से अजेय भारत, इंग्लैंड के बैजबॉल की अग्नि परीक्षा

IND vs ENG 1st Test 2024: आज से टेस्ट सीरीज का रोमांच दिखेगा. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है. जानिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी पूरी डिटेल...

Bhoopendra Rai

IND vs ENG 1st Test 2024: 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई है. आज से पहले टेस्ट का आगाज होना जा रहा है. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 एक दिन पहले ही जारी कर दी थी, अब भारत टॉस के बाद अपने 11 पत्ते खोलेगा. 11 मार्च तक चलने वाली इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बैजबॉल की अग्नि परीक्षा होनी है, क्योंकि इंग्लिश बल्लेबाजों के सामने घूमती हुई पिचों पर भारतीय दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की चुनौती होगी. 

भारत 11 साल से अजेय है

पिछली दफा साल 2021 में इंग्लिश टीम भारतीय दौरे पर आई थी, तब मेहमान टीम को 4 मैचों की सीरीज में 1-3 की पराजय झेलनी पड़ी थी. इस बार अगर उसी सीरीज जीतनी है तो बहुत मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि टीम इंडिया की स्पिन बॉलिंग दुनिया भर में बेस्ट मानी जाती है. आर अश्विन-आर जडेजा के अलावा इस सीरीज में चाइनामैन कुलदीप यादव और आलराउंडर अक्षर पटेल भी अपना जलवा दिखाने के लिए रेडी हैं.

पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11

भारत (संभावित)- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच और मार्क वुड.

दिग्गजों से सजी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड ने भारतीय सरसमीं पर आज से 11 साल पहले साल 2012-13 के दौरे पर जीत दर्ज की, जबकि टीम इंडिया अपने घर में पिछले 11 साल से एक भी सीरीज नहीं हारी है. इस बार इंग्लैंड की कमान स्टार आलराउंड बेन स्टोक्स के हाथों में हैं. टीम में जो रूट और जेम्स एंडरसन जैसे स्टार प्लेयर भी हैं. 

भारत बनाम इंग्लैंड, टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 131
भारत- 31 जीते
इंग्लैंड- 50 जीते
ड्रा रहे- 50

भारत बनाम इंग्लैंड द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज

कुल सीरीज- 35
भारत- 11 जीत
इंग्लैंड- 19 जीत
ड्रा रहीं- 5

भारतीय सरजमीं पर भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल टेस्ट- 64
भारत- 22 जीते
इंग्लैंड- 14 जीते
ड्रा रहे- 28

भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड की हालत खराब

भारतीय-इंग्लैंड के बीच अब तक 35 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 11 जबकि इंग्लैंड ने 19 में जीत दर्ज की. 5 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं. वहीं भारत में इंग्लैंड ने 16 टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें से 5 में ही उसे जीत मिली है. भारत ने 8 जीतीं, जबकि 3 सीरीज ड्रा रहीं.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
पांचवा टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला