IND vs ENG: 'वाह क्या गेंद है'...जडेजा ने उड़ा डाली जॉनी बेयरस्टो की गिल्लियां, देखें VIDEO

IND vs ENG: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद है. रवींद्र जडेजा ने एक कमाल की गेंद से जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया है.

Bhoopendra Rai

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चल रहा है. आज इस मैच का तीसरा दिन है. इस मैदान पर पहले दिन से ही स्पिनर्स का जलवा दिखा है. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में गेंद और बल्ले से कमाल किया था. अब दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बैटर जॉनी बेयरस्टो का शिकार किया है. जडेजा ने एक कमाल की गेंद से जॉनी को क्लीन बोल्ड किया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है. 

जडेजा ने ऐसे दिया स्टोक्स को गच्चा

दरअसल, टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा 28वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने जॉनी का काम तमाम कर दिया. गुड लेंथ गेंद पड़कर सीधा स्टंप में घुस गई. बेयरस्टो ने सोचा था कि गेंद पड़कर थोड़ा बाहर जाएगी,  बॉल सीधा रही, जिसने जॉनी बेयरस्टो की गिल्लियां उड़ा दीं. आउट होने के बाद वह हैरान रह गए. बेयरस्टो ने 24 गेंद पर 1 चौके की मदद से 10 रन बनाए. उनके रूप में इंग्लैंड को चौथा बड़ा झटका लगा है. 

जडेजा ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है. पहली पारी में उन्होंने 87 रन बनाए. उससे पहले 3 विकेट भी निकाले थे. अब दूसरी पारी में वह 1 विकेट निकाल चुके हैं. 

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 436 रन बनाए और 170 रनों की लीड ली. फिलहाल इंग्लैंड दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. उसने 157 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं. वह अभी भी 32 रन पीछे है. क्रीज पर कप्तान बेन स्टोक्स 4 जबकि ओली पोप 58 रन बनाकर खेल रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड- जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टली, जैक लीच