menu-icon
India Daily

बुमराह ने किया स्टोक्स को चारों खाने चित, सांप की तरह लहरती गेंद पर कुछ ऐसे ढेर हुई 70 रनों की पारी- VIDEO

IND vs ENG 1st Test: जस्प्रीत बुमराह की इस गेंद पर करने के लिए बेन स्टोक्स के पास कुछ खास नहीं था. स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया लेकिन उससे भी शानदार गेंद पर उनका शिकार हो गया. यहां वीडियो में देखिए टेस्ट क्रिकेट का रोमांच.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Ben Stokes and Jasprit Bumrah

हाइलाइट्स

  • स्टोक्स की पारी पर भारी पड़ी ये गेंद
  • भारत ने थामा बैजबॉल का काफिला

India vs Engalnd: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 246 रनों पर ढेर कर दिया है. हैदराबाद में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

भारतीय स्पिनरों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. रविचंद्रन अश्विन ने दो, रवींद्र जडेजा ने तीन और अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी दो विकेट लिए.

स्टोक्स की पारी शानदार थी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए. बेन डकेट ने 35, जॉनी बेयरस्टो ने 37 और टॉम हार्टली ने 23 रन बनाए. इंग्लैंड की बैजबॉल अप्रोच में स्टोक्स अकेले योद्धा साबित हुए. उन्होंने ना केवल कप्तानी पारी खेली बल्कि अपनी निडरता से एक बार फिर दर्शकों को मोहित किया.

बुमराह स्टोक्स पर भारी पड़े

स्टोक्स को लेकर पहले ही कई तरह की उपमाएं बन चुकी हैं. हाल ही में उनको कोच ब्रेंडन मैकुलम ने 'ग्रेहाउंड' कहा था. कुल मिलाकर स्टोक्स ने अपने स्ट्रोक्स खेले लेकिन ये जसप्रीत बुमराह थे जो विपक्षी कप्तान पर अंत में भारी साबित हुए. 

स्पिनरों के जलवे के बीच बुमराह की करामाती गेंदबाजी भी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले की मुख्य हाइलाइट्स में एक कही जाएगी. बुमराह ने 8.3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए.  इस दौरान बेन स्टोक्स का विकेट पारी का अंतिम  विकेट साबित हुआ.

गेंद ने स्टंप उड़ा दिया

88 गेंदों पर 70 रन बनाने वाले स्टोक्स के सामने बुमराह की अंतिम लाजवाब साबित हुई. तब स्टोक्स रूम बनाकर गेंद को बाउंड्री भेजने की फिराक में थे. लेकिन गेंद ने जबरदस्त मूवमेंट हासिल करते हुए बल्लेबाज का स्टंप उड़ा दिया. 

असल में ये गेंद लेग स्टंप की तरफ टप्पा खाकर स्विंग लेती हुई ऑफ स्टंप को उड़ाती निकल गई. गेंद इतनी लाजवाब थी कि स्टोक्स के पास जवाब नहीं था. उन्होंने अपने विकेट का गम मनाने से ज्यादा बुमराह की तारीफ में वक्त लगाया.

स्टोक्स ने मुस्कराहट के साथ सिर हिलाया. फिर बुमराह की और देखा. उनका अंदाज गेंदबाज की तारीफ के लिए था. आप वीडियो यहां पर देख सकते हैं. 

भारत ने जवाब में रोहित शर्मा का विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं.  यशस्वी जायसवाल तूफानी अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.