menu-icon
India Daily

IND vs ENG 1st Test: लंच तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर बनाए 108 रन, अश्विन-जडेजा ने झटके विकेट

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू हो गया है. इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs ENG

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में 3-3 स्पिनर्स शामिल हैं.
  • टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह केएल राहुल चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे.

IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है.  इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. पहले दिन का पहला सेशन पूरा हो गया है. इंग्लिश टीम ने 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और जो रूट नॉटआउट हैं. दोनों के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. रूट 18 जबकि बेयरस्टो 44 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद हैं. 

अश्विन ने 2, जडेजा को मिला 1 विकेट

पहले सेशन में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट निकाला. अश्विन ने सबसे पहले जैक क्रॉले को मिड-ऑफ पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया, इसके बाद उन्होंने बेन डकेट को भी LBW किया. इधर रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.

इंग्लैंड ने खिलाए 3 स्पिनर्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया. उन्होंने प्लेइंग 11 में टीम 3 स्पिनर्स और एक पेसर का रखा है. इंग्लैंड में रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जैक लीच स्पिन अटैक संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी के तौर पर मार्क वुड हैं. 

नंबर 4 पर राहुल खेलेंगे, तीन स्पिनर्स को जगह

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में केएल राहुल और केएस भरत दोनों खेल रहे हैं. भरत बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं, जबकि राहुल सिर्फ बैटिंग करेंगे. विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर केएल राहुल बैटिंग करेंगे. भारत की प्लेइंग 11 टीम में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप तीन स्पिनर्स हैं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पेसर्स हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच