IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. पहले दिन का पहला सेशन पूरा हो गया है. इंग्लिश टीम ने 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो और जो रूट नॉटआउट हैं. दोनों के बीच 48 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. रूट 18 जबकि बेयरस्टो 44 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद हैं.
Also Read
Breakthrough 🙌@ashwinravi99 bags the first wicket for #TeamIndia as Ben Duckett departs
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf7Dc6#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/l5ZkaeeM9b
पहले सेशन में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट निकाला. अश्विन ने सबसे पहले जैक क्रॉले को मिड-ऑफ पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया, इसके बाद उन्होंने बेन डकेट को भी LBW किया. इधर रवींद्र जडेजा ने ओली पोप को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
That's Lunch on Day 1 of the first #INDvENG Test! #TeamIndia scalp 3⃣ England wickets in the First Session!
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
2⃣ wickets for @ashwinravi99
1⃣ wicket for @imjadeja
Stay Tuned for Second Session ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5MYLO4LwXs
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और बैटिंग का फैसला किया. उन्होंने प्लेइंग 11 में टीम 3 स्पिनर्स और एक पेसर का रखा है. इंग्लैंड में रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जैक लीच स्पिन अटैक संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी के तौर पर मार्क वुड हैं.
🚨 Toss Update 🚨
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
England win the toss in Hyderabad and elect to bat in the 1st #INDvENG Test.
Fast bowler Avesh Khan has been released to play for his Ranji trophy team, Madhya Pradesh for their next Ranji Trophy fixture.
Rajat Patidar has joined the team as Virat Kohli's… pic.twitter.com/g9TfcLZZvs
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में केएल राहुल और केएस भरत दोनों खेल रहे हैं. भरत बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं, जबकि राहुल सिर्फ बैटिंग करेंगे. विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर केएल राहुल बैटिंग करेंगे. भारत की प्लेइंग 11 टीम में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के रूप तीन स्पिनर्स हैं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पेसर्स हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच